यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (13-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. There are fifteen successive percentage discounts given in a series of 2%, 4%, 6%, 8% ... on an item. After how many such percentage discounts in succession will the effective discount be higher than 50%? किसी मद पर 2%, 4%, 6%, 8% ... की श्रृंखला में पंद्रह क्रमागत प्रतिशत छूटें दी जाती हैं। ऐसी कितनी क्रमागत प्रतिशत छूटों के पश्चात प्रभावी छूट 50% से अधिक हो जाएगी?

Correct Answer: (c) 8th/8वीं
Solution:

क्रमागत छूटें-

प्रभावी छूट 50% से अधिक 8वें स्थान तक हो जायेगा।

8वाँ पद क्रमागत छूट

= (2+4+6+8+12+14+16)% = 52%

12. Which one of the following is included while estimating Air Quality Index (AQI)? वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल किया जाता है?

Correct Answer: (b) NO₂ Nitrogen dioxide/NO₂ (नाइट्रोजन डाइऑक्साइड)
Solution:वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI): इसे आठ प्रदूषकों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसमें शामिल है PM 2.5, PM10, अमोनिया, लेड, नाइट्रोजन ऑक्साइड सल्फर डाई- ऑक्साइड, ओजोन और कार्बन मोनोऑक्साइड।

13. In the light of Buddhist system of education student was expected to follow 'Das Sikha Padani' Which of the following dose not represent the code of conduct: बौद्ध शिक्षा प्रणाली के आलोक में विद्यार्थी से 'दस सिक्खा पढानि' का पालन करने की अपेक्षा की गई थी। निम्नलिखित में से क्या आचार संहिता को नहीं दर्शाता है?

A. To avoid food at odd times असमय भोजन नहीं करना।

B. To avoid untrue speech असत्य नहीं बोलना।

C. To relish music and dance संगीत और नृत्य का आनंद लेना।

D. To avoid stealing/चोरी नहीं करना।

E. To accept gifts in charity दान में उपहार स्वीकार करना।

Choose the correct answer from the options given below :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (d) C & E/C और E
Solution:मठों और विहार में छात्रों को चरित्र निर्माण के लिए 10 नियमों का पालन करना पड़ता है, जिसे दस सिक्खा पढानि कहते हैं। इसमें संगीत और नृत्य का आनंद लेना और दान में उपहार स्वीकार करना शामिल नहीं है।

14. Which of the following statements A-C are correct about a Hard-Disk Drive (HDD) used as a storage device in computer? निम्नलिखित कथनों A-C में से कौन-से कम्प्यूटरों में स्टोरेज डिवाइस के रूप में प्रयुक्त हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) के बारे में सही है?

A. It has no moving parts इसमें कोई चलायमान हिस्सा (मूविंग पार्ट) नहीं होता

B. It is non-volatile/यह नान-वोलेटाइल होता है

C. It uses magnetic properties to store data

यह आँकड़ों के भंडारण के लिये चुम्बकीय गुणों का प्रयोग करता है।

Choose the correct answer from the options given below : नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) B & C only/केवल B और C
Solution:हार्ड डिस्क ड्राइव एक स्थाई मेमोरी (non-volatile) है। यह सिस्टम के बंद हो जाने के बाद भी डाटा सुरक्षित रखता है। यह ऑकड़ों के भंडारण के लिए चुम्बकीय गुणों का प्रयोग करता है।

15. Carbon monoxide (CO), an air pollutant when inhaled readily binds with the hemoglobin in the blood stream to from a life threatering compound known as कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO) एक वायु प्रदूषक है, जो श्वास के साथ जब शरीर के अंदर जाता है तो रक्त धारा में उपस्थित हीमोग्लोबिन के साथ तुरंत मिलकर जीवन के लिए घातक एक यौगिक का निर्माण करता है, जिसे कहा जाता है-

Correct Answer: (d) Carboxy hemoglobin/कार्बोक्सी हिमोग्लोबिन
Solution:कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO) एक वायु प्रदूषक है, जो श्वास के साथ जब शरीर के अंदर जाता है तो रक्त धारा में उपस्थिति हीमोग्लोबन के साथ तुरंत मिलकर जीवन के लिए घातक एक यौगिक का निर्माण करता है, कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन कहा जाता है।

16. If information flows from the media to the opinion leaders and from them to the target audience, the process is known as यदि सूचना का प्रवाह मीडिया से अभिमत प्रणेता तक और फिर उनसे लक्षित श्रोतागण तक होता है, तो यह प्रक्रिया कहलाती है -

Correct Answer: (b) Two-step-flow/द्वि चरण प्रवाह
Solution:जब सूचना का प्रवाहं मीडिया से अभिमत प्रणेता तक और फिर उनसे लक्षित श्रोतागण तक होता है तो यह प्रक्रिया द्विचरण प्रवाह कहलाती है।

17. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement I: The centralised control of sings

and symbols of mediated communication may affect plurality of opinions on the Internet.

कथन I : व्यवहित संप्रेषण के संकेतों और प्रतीकों का केन्द्रीकृत नियंत्रण इंटरनेट पर अभिमतों की बहुलता को प्रभावित कर सकता है।

Statement II: The global corporate owners of

Internet companies aim only at profits, not the existence of pluriverse.

कथन II : इंटरनेट कंपनियों के वैश्विक कारपोरेट

मालिकों का उद्देश्य केवल लाभ कमाना होता है, न कि बहुलता आधारित जगत (प्लूरिवर्स) का अस्तित्व बनाए रखना।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं
Solution:व्यवहित संप्रेषण के संकेतों और प्रतीकों का केन्द्रीकृत नियंत्रण इंटरनेट पर अभिमतों की बहुलता को प्रभावित कर सकता है और इंटरनेट कंपनियों के वैश्विक कारपोरेट मालिकों का उद्देश्य केवल लाभ कमाना होता है, न कि बहुलता आधारित जगत (प्लूरिवर्स) का अस्तित्व बनाए रखना।

कथन I और II दोनों सत्य हैं।

18. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: The NEP2020 recommends the

establishment of an academic bank of credit of facilitate the transfer of credits between the institutions.

कथन ।: नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में संस्थाओं के बीच क्रेडिट्स के अंतरण की सुविधा के लिए अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की स्थापना की सिफारिश की गई है।

Statement II: One of the objectives of NEP2020

is to increase the number of multidisciplinary institutions in the country.

कथन 11 एनईपी 2020 को उद्देश्यों में से एक, देश में बहुविषयक संस्थाओं की संख्या में वृद्धि करना है।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं
Solution:नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में संस्थाओं के बीच क्रेडिट्स के अंतरण की सुविधा के लिए अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की स्थापना की सिफारिश की गई है और एनईपी 2020 को उद्देश्यों में से एक, देश में बहुविषयक संस्थाओं की संख्या में वृद्धि करना है।

कथन I और II दोनों सत्य हैं।

19. When inference is based not on Causation but on Uniformity of co-existence as in the case of inferring cloven hoofs of an animal by it's horns; it is called जब अनुमान कार्य-कारण संबंध पर आधारित नहीं होता बल्कि सह-अस्तित्व की एकरूपता पर आधारित होता है, जैसे सिंगों के आधार पर किसी पशु के विदीर्ण खुरों का अनुमान लगाना, तो इसे निम्न कहते हैं -

Correct Answer: (c) Samanyatodrsta सामान्यतोदृष्टा
Solution:जब अनुमान कार्य-कारण संबंध पर आधारित नहीं होता बल्कि सह अस्तित्व की एकरूपता पर आधारित होता है, जैसे सिंगों के आधार पर किसी पशु के विदीर्ण खुरों का अनुमान लगाना तो इसे सामान्यतोदृष्टा कहते है।

20. A researcher obtains the following p-values for sample correlation coefficients of different samples. Which of these can be considered significant at 1% level of significance? एक अनुसंधानकर्ता विभिन्न प्रतिदर्शों के प्रतिदर्श सहसंबंध गुणांकों के लिए निम्नलिखित p-मान प्राप्त करता है। निम्नलिखित में से किसे 1% सार्थकता स्तर पर सार्थक माना जा सकता है?

A. 0.004

Β. 0.99

C. 0.995

D. 0.001

Ε. 0.1

Choose the correct answer from the options given below :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) A & D only/केवल A और D
Solution:सहसंबंध गुणांकों के लिए 1% सार्थकता स्तर पर 0.004 और 0.001 सबसे सार्थक माना जा सकता है।