Given below are two statements:
नीचे दो कथन दिए गए हैं :
Statement I: Internet is commonly used service on the World Wide Web.
कथन 1: इंटरनेट, वैश्विक वेब (वर्ल्डवाइड वेब) पर सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली सेवा है।
Statement II: HTTP is the protocol that web
browsers and web servers use to communicate with each other the Internet.
कथन II: HTTP वह प्रोटोकाल है जिसे वेब ब्राउजर और वेब सर्वर, इंटरनेट पर एक दूसरे से संप्रेषण करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन । असत्य है, लेकिन कथन II सत्य है
Solution:वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट एक साथ कार्य करते है परन्तु एक ही नहीं है। वर्ल्ड वाइड वेब उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ इंटरनेट के भाग के रूप में कार्य करता है। इंटरनेट कम्प्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क हैं। इंटरनेट में बहुत से स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय नेटवर्क होते है।HTTP वह प्रोटोकॉल है जिसे वेब ब्राउजर और वेब सर्वर इंटरनेट पर एक दूसरे से सम्प्रेषण करने के लिए प्रयोग करते है।