यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (13-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. Identify the fallacy committed in the following argument: निम्नलिखित युक्ति में अन्तर्निहित तर्कदोष की पहचान कीजिए -

"There must be intelligent life on other planets.

No one has proven that there isn't".

"दूसरे ग्रहों पर भी बुद्धिमान जीवन होना चाहिए। अभी तक कोई भी यह सिद्ध नहीं कर सका है कि ऐसा नहीं है।"

Correct Answer: (a) Appeal to ignorance/पराज्ञानमूलक युक्ति
Solution:दूसरे ग्रहों पर भी बुद्धिमान जीवन होना चाहिए। अभी तक कोई भी यह सिद्ध नहीं कर सका है कि ऐसा नहीं है। इस युक्ति में पराज्ञानमूलक युक्ति तर्कदोष अन्तनिर्हित है।

22. Salary of a person decreases by 10% every year and his bonus increases by 24% every year. If his salary and bonuses at the end of 2020 were रु. 8000 and₹2500 respectively, find the difference between his total earnings in March, 2020 and March, 2022. किसी व्यक्ति का वेतन प्रत्येक वर्ष 10% घटता है और उसका बोनस प्रत्येक वर्ष 24% बढ़ता है। यदि मार्च 2020 के अंत में उसका वेतन और बोनस क्रमशः रु. 8000 और रु. 2500 था तो मार्च, 2020 और मार्च 2022 में उसकी कुल आय के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (d) ₹ 176, decreases/रु. 176, कमी
Solution:

मार्च 2020 में वेतन = ₹8000 बोनस = ₹2500

वेतन = 8000 (1 - 10/100)² = 90/100 * 90/100 * 8000 = 6480

बोनस = 2500 (1 + 24/100)² = 2500 (124/100 * 124/100) = 3844

मार्च 2020 में कुल आय = 10500

मार्च 2022 में कुल आय = 10324

दोनों का अंतर = 10500 - 10324 = ₹176 कमी

23. What number would replace question mark (?) in the series given below? नीचे दी गई श्रृंखला में (?) चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

3, 8, 17, 32, 57, ?, 177

Correct Answer: (a) 100
Solution:

दी गई श्रृंखला निम्नवत् होगी-

a₁ = 3 = 2¹ + 1²

a₂ = 8 = 2² + 2²

a₃ = 17 = 2³ + 3²

a₄ = 32 = 2⁴ + 4²

a₅ = 57 = 2⁵ + 5²

इस प्रकार, a₆ = 2⁶ + 6² = 100

अतः ? = 100

24. Which of the following are true in the case of audience for analog media? They are: एनालॉग मीडिया के श्रोतागण के मामले में निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं? वे हैं -

A. Personally addressable व्यक्तिगत रूप से संबोधनीय

B. Active campaigners सक्रिय अभियानकर्ता

C. Large/बड़ी संख्या में

D. heterogeneous/विषम

E. Anonymous/अनाम

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (d) C, D & E only/केवल C, D और E
Solution:एनालॉग मीडिया एनालॉग गुणों वाली सामग्रियाँ है जैसे फोटोग्राफिक फिल्म जिनका उपयोग कैमरे जैसे एनालॉग उपकरणों में किया जाता है। एनालॉग मीडिया के श्रोतागण के संबंध में निम्न कथन सत्य हैः

1. इसमें बड़ी संख्या के श्रोता होते है।

2. विषम

3. अनाम

25. In the beginning of the 20th century in 1902, there were important engineering colleges at 20वीं सदी के प्रारंभ में 1902 में महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ थे?

A. Roorkee/रुड़की

B. Madras/मद्रास

C. Kanpur/कानपुर

D. Sibpur (Bengal)/सिबपुर (बंगाल)

E. Poona/पूना

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) A, B, D & E only केवल A, B, D और E
Solution:20वीं सदी के प्रारंभ 1902 में महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग कॉलेज निम्न स्थानों पर थे -

• रुड़की (उत्तराखण्ड)

• मद्रास (चेन्नई)

• सिबपुर (बंगाल)

• पूना (महाराष्ट्र)

26. The population of a village is 11000. If the number of children increase by 11% and the number of adults increase by 20%, the population becomes 12660. Find the population of children and adults separately in the village. किसी गाँव की जनसंख्या 11000 है। यदि बच्चों की संख्या में 11% की वृद्धि होती है और वयस्कों की संख्या में 20% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 12660 हो जाती है। उस गाँव में बच्चों और वयस्कों की अलग-अलग जनसंख्या ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (c) 6000, 5000
Solution:

 माना बच्चों की संख्या = x वयस्कों की संख्या = 11000-x

प्रश्नानुसार,

(x * 111/100) + {(11000-x) * 120/100} = 12660

(111x/100 + 320000-120x/100) = 12660

1320000 - 9x = 1266000

1320000 - 1266000 = 9x

54000 = 9x

x = 6000

बच्चों की संख्या = 6000 वयस्कों की संख्या = 11000 - 6000 = 5000

27. Which among the following are Natural Green House Gases (GHGs)? निम्नलिखित में से कौन-सी प्राकृतिक ग्रीनहाउस गैसें (जीएचजी) हैं?

A. CO₂ (Carbon dioxide) CO₂ (कार्बन डाइऑक्साइड)

B. H₂O (Water vapor)/H₂O (जल वाष्प)

C. CH₄ (Methane)/CH₄ (मीथेन)

D. O₃ (Ozone)/O₃ (ओजोन)

E. CFC (Chlorofluorocarbon) CFC (क्लोरोफ्लुरो कार्बन)

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (a) A, B, C, D only/केवल A, B, C, D
Solution:ग्रीन हाऊस प्रभाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी ग्रह या उपग्रह के वातावरण में मौजूद कुछ गैसे वातावरण के तापमान में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि कर देती है। इन्हें ग्रीन हाऊस गैस कहा जाता है और इनमें कार्बन डाइऑक्साइड, मिथेन, जलवाष्प और ओजोन आदि शामिल हैं।

28. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement I: Internet is commonly used service on the World Wide Web.

कथन 1: इंटरनेट, वैश्विक वेब (वर्ल्डवाइड वेब) पर सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली सेवा है।

Statement II: HTTP is the protocol that web

browsers and web servers use to communicate with each other the Internet.

कथन II: HTTP वह प्रोटोकाल है जिसे वेब ब्राउजर और वेब सर्वर, इंटरनेट पर एक दूसरे से संप्रेषण करने के लिए प्रयोग करते हैं।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन । असत्य है, लेकिन कथन II सत्य है
Solution:वर्ल्ड वाइड वेब और इंटरनेट एक साथ कार्य करते है परन्तु एक ही नहीं है। वर्ल्ड वाइड वेब उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ इंटरनेट के भाग के रूप में कार्य करता है। इंटरनेट कम्प्यूटरों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क हैं। इंटरनेट में बहुत से स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय नेटवर्क होते है।

HTTP वह प्रोटोकॉल है जिसे वेब ब्राउजर और वेब सर्वर इंटरनेट पर एक दूसरे से सम्प्रेषण करने के लिए प्रयोग करते है।

29. Secretariat of convention on Biodiversity (CBD) is situated in जैव विविधता संबंधी अभिसमय (सीबीडी) का सचिवालय कहाँ स्थित है?

Correct Answer: (d) Montreal, Canada/मांट्रियल, कनाडा
Solution:जैव विविधता संबंधी अभिसमय पर (सीबीडी) का सचिवालय मांट्रियल (कनाडा) में स्थित है। जैव विविधता से तात्पर्य किसी एक क्षेत्र में उपस्थित विभिन्न प्रजातियों और इन प्रजातियों के पारिस्थितिकी तंत्र की विविधता है।

30. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: In a ratio scale, zero point is arbitrary.

कथन I : अनुपातत मापनी में शून्य बिन्दु यथेच्छ होता है।

Statement II: The nominal scale allows ordering/ranking of data.

कथन II : नामित मापनी में आँकड़ों का क्रम निर्धारण/रैंक निर्धारण किया जा सकता है।

Correct Answer: (b) Both Statement I and Statement II are false कथन I और II दोनों गलत हैं
Solution:अनुपात मापनी में निरपेक्ष शून्य बिन्दु मापनी का प्रारंभिक बिन्दु माना जाता है। इसी के द्वारा हम दो स्थानों या विशेषताओं के मध्य दूरी का अनुपात लगा पाते है।

नामित मापनः- यह सबसे कम परिमार्जित स्तर का मापन है। इस प्रकार का मापन किसी गुण अथवा विशेषता के नाम पर आधारित होता है। इसमें व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को उनके किसी गुण अथवा विशेषता के आधार पर कुछ वर्गों या समूहों में विभक्त किया जाता है। इन वर्गों में किसी भी प्रकार का कोई अन्तनिहित क्रम अथवा सम्बन्ध नहीं होता है।