यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (13-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. Match List I with List II सूची । के साथ सूची II का मिलान कीजिए :

LIST I (Fallacies) सूची I (तर्कदोष)LIST II (Description)
सूची II (विवरण)
A.Bandwagon Argument बैंडबैगन युक्तिI.Arguer misrepresents an opponent's position. युक्ति देने वाला विपक्षी की अवस्थिति को गलत प्रस्तुत करता है।
B.Strawman Argument स्ट्रामैन युक्तिII.Arguer assumes the point to be proven. युक्ति देने वाला सिद्ध किए जाने वाली बात को मानकर चलता है।
C.Red herring Argument रेडहेरिंग युक्तिIII.Arguer appeals to reader's or listener's desire to be accepted or valued./युक्ति देने वाला पाठक या श्रोता की स्वयं के मूल्यवान होने या स्वीकार योग्य होने की आकांक्षा को आकर्षित करता है।.
D.Begging the question आत्माश्रय दोषI V.Arguer tries to distract the attention of the audience by raising irrelevant issue/युक्ति देने वाला श्रोताओं का ध्यान हटाने के लिए असम्बद्ध प्रश्नों को उठाता है

Choose the correct answer from the options given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

ABCD
(a)IIIVIIII
(b)IVIIIIII
(c)IIIIIVII
(d)IIIIIIIV
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलित इस प्रकार है-
Column 1Column 2
A. बैंडवैगन युक्तिI. युक्ति देने वाला पाठक या श्रोता की स्वयं के मूल्यवान होने या स्वीकार योग्य होने की आकांक्षा को आकर्षित करता है।
B. स्ट्रामैन युक्तिII. युक्ति देने वाला विपक्षी की अवस्थिति को गलत प्रस्तुत करता है।
C. रेडहेरिंग युक्तिIII. युक्ति देने वाला श्रोताओं का ध्यान हटाने के लिए असंबद्ध प्रश्नों को उठाता है।
D. आत्माश्रय दोषIV. युक्ति देने वाला सिद्ध किए जाने वाली बात को मानकर चलता है।

32. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement I: The standard deviation of a series

of repeated measurements estimates the likely size of the chance error in a single measurement.

कथन I : बार-बार किए गए मापनों की श्रृंखला के मानक विचलन से किसी एकल मापन की सांयोगिक त्रुटि के संभावित आकार का अनुमान लगाया जाता है।

Statement II: Bias affects all the measuremtnts

the same way, pushing them in the same direction.

कथन II : पूर्वाग्रह सभी मापनों को समान तरीके से प्रभावित करता है, उन्हें एक ही दिशा में धकेलता है।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन I और II दोनों सही हैं
Solution:बार-बार किए गए मापनों की श्रृंखला के मानक विचलन से किसी एकल मापन की सांयोगिक त्रुटि के संभावित आकार का अनुमान लगाया जाता है। पूर्वाग्रह सभी मापनों को समान तरीके से प्रभावित करता है, उन्हें एक ही दिशा में धकेलता है।

कथन-1 और कथन-II दोनों सही है।

33. If in a certain code 'Generalization' is written as 52627134819406, how the word 'Oreganos' be written in that code? यदि किसी कूट भाषा में 'Generalization' के 52627134819406 के रूप में लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में 'Oreganos' शब्द को कैसे लिखा जाएगा?

Correct Answer: (b) 07251608
Solution:प्रश्नानुसार, और

= OREGANOS का कोड 07251608 है।

34. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement I: A learner's cultural background has no impact on his/her learning experience

कथन I : शिक्षार्थी की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का उसके अधिगम अनुभव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Statement II: Gender is not a strong predictor of academic achievement.

कथन II : लैंगिकता शैक्षणिक संप्राप्ति का प्रबल निर्धारक नहीं है।

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true कथन । गलत है, लेकिन कथन II सही है
Solution:संस्कृति वह सामाजिक वातावरण है जिसमें हम रहते हैं।

काम करते है या स्कूल जाते है। संस्कृति मनोदशा और वातावरण बनाती है और हमारे जीने के तरीके को प्रभावित करती है। इसका विद्यार्थियों के सीखने के तरीके पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

लैगिंकता शैक्षणिक संप्राप्ति का प्रबल निर्धारक नहीं है।

अतः कथन I असत्य है और कथन II सत्य है।

35. Which among the following would be the ethical issues in a research study that involves participation of human subjects? जिस अनुसंधान अध्ययन में मनुष्यों की प्रतिभागिता होती है उसमें निम्नलिखित में से कौन से नैतिकता संबंधी मुद्दे सामने आते हैं?

A. Lack of informed consent

सुविचारित सहमति का अभाव

B. Physical and psychological harm

शारीरिक और मनोवैज्ञानिक नुकसान

C. Excessive inducements

अत्यधिक प्रलोभन

D. Debriefing

अध्ययन के बारे में जानकारी देना (डी ब्रीफिंग)

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (a) A, B & C only/केवल A, B और C
Solution:अनुसंधान अध्ययन में मनुष्यों की प्रतिभागिता होती है। उसमें नैतिकता संबंधी निम्न मुद्दे सामने आते है-

• सुविचारित सहमति का अभाव।

• शारीरिक और मनोवैज्ञानिक नुकसान।

• अत्यधिक प्रलोभन।

36. From the view point communicators language and other symbolic systems are संप्रेषकों के दृष्टिकोण से भाषा और अन्य प्रतीकात्मक प्रणालियाँ हैं :

Correct Answer: (c) Social targets/सामाजिक उत्पाद
Solution:संप्रेषण के भाषायी और अन्य प्रतीकात्मक साधन, निश्चित तौर पर सामाजिक उत्पाद है। भाषा संस्कृति से अत्यधिक प्रभावित होती है। और भाषा संस्कृति के बारे में सबका प्रतिनिधित्व करेगी।

37. Which of the following are not the characteristics of teacher-centered methods of teaching? निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ अध्यापक केंद्रित शिक्षण विधि की विशेषताएँ नहीं है?

A. Students are passive learners विद्यार्थी निष्क्रिय अधिगमकर्ता होते हैं।

B. Teachers act as facilitator for learning अध्यापक अधिगम हेतु सुसाध्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं।

C. Teacher directs learning activities

अध्यापक अधिगम गतिविधियों को निर्देशित करते हैं।

D. Learning is based on collaboration between students

अधिगम विद्यार्थियों के बीच सहयोगात्मक आधारित प्रक्रिया है।

E. Learning is based on students interest

अधिगम विद्यार्थी अभिरुचि आधारित होता है।

Choose the correct answer from the option given below : नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) B, D & E only/केवल B, D और E
Solution:निम्न विशेषताएँ अध्यापक केन्द्रित शिक्षण विधि की विशेषताएँ नहीं है-
■ अध्यापक अधिगम हेतु सुसाध्यकर्त्ता के रूप में कार्य करते है।
■ अधिगम विद्यार्थियों के बीच सहयोगात्मक आधारित प्रक्रिया है।
■ अधिगम विद्यार्थी अभिरुचि आधारित होता है।

38. Which of the following is a tool used for creating and sharing online learning games? ऑनलाइन अधिगम खेलों के सृजन और साझेदारी में निम्नलिखित में से कौन-से उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

Correct Answer: (c) Kahoot/कहुत
Solution:कहूत का प्रयोग ऑनलाइन अधिगम खेलों के सृजन और साझेदारी के लिये किया जाता है। यह नॉर्वेजियन ऑनलाइन गेम आधारित शिक्षण मंच है।

39. A smart home application tha automates the controlling of lighting, temperature, entertainment system and applia es is an example of एक स्मार्ट होम एप्लिकेशन जो प्रकाश, तापक्रम, मनोरंजन प्रणाली और उपकरणों को स्वतः नियंत्रित करता है, निम्नलिखित का उदाहरण है :

Correct Answer: (d) Ubiquitous computing यूबिक्विटस कम्प्यूटिंग
Solution:एक स्मार्ट होम एप्लेिकशन में प्रकाश, तापक्रम, मनोरंजन प्रणाली और उपकरणों को स्वतः नियंत्रित करता है, यह यूबिक्विटस कम्प्यूटिंग का उदाहरण है।

40. Which of the following is a chemical treatment in water treatment in water treatment process? जल शोधन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन-सा एक रासायनिक शोधन है?

Correct Answer: (c) Coagulation/स्कंदन
Solution:स्कन्दन एक रासायनिक शोधन जिसका प्रयोग जलशोधन में किया जाता है।

स्कंदन - जब कोलॉइडी विलयन में किसी विद्युत अपघय की - अल्पमात्रा मिलायी जाती है तो इनके कणों का आवेश नष्ट हो जाता है, जिसे कोलॉइडी कण आपस में मिलकर बड़े हो जाते हैं और नीचे बैठ जाते हैं। इसी क्रिया को स्कंदन कहते हैं।