यू.जी.सी. NTA नेट/जेआरएफ परीक्षा, (13-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

41. "We become builders by building and we become just by doing what is just" In the light of this statement what can not be asserted? "हम निर्माण करने से निर्माणकर्ता बनते हैं और जो न्यायसंगत कार्य है उसे करने से न्यायसंगत बनते है।" इस कथन के आलोक में क्या दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है?

Correct Answer: (d) Virtue is a mechanical and non-ethical skill. गुण एक यांत्रिक और अनैतिक कौशल है।
Solution:हम निर्माण करने से निर्माणकर्त्ता बनते है और जो न्याय संगत कार्य है उसे करने से न्याय संगत बनते है। इससे यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि गुण एक यांत्रिक और अनैतिक कौशल है।

42. 'Sound is eternal because it is produced' refers to which of the following Hetvabhasa? 'ध्वनि शाश्वत है क्योंकि यह उत्पन्न की जाती है' - यह कथन निम्न में से किस हेत्वाभास को संकेत करता है?

Correct Answer: (b) Virruddha/विरुद्ध
Solution:हेत्वाभास भारतीय तर्क में एक भ्रम को दिया गया नाम है। हेत्वाभास इसलिए होता है क्योंकि मध्यपद कारण हो सकता है। लेकिन तर्क नहीं। ध्वनि शाश्वत है क्योंकि यह उत्पन्न होती है। इस वाक्य में विरुद्ध (विरोधाभासी कारण) हेत्वाभास है।

43. Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Negative communicators usually express नकारात्मक संप्रेषक सामान्यतः व्यक्त करते हैं :

A. Verbal softness/शाब्दिक माधुर्य

B. Optimism/आशावाद

C. Pessimism/निराशावाद

D. Resentment/अमर्ष

E. Distrust/अविश्वास

Correct Answer: (c) C, D & E only/केवल C, D और E
Solution:नकारात्मक संप्रेषक सामान्यतः निराशावाद, अमर्ष और अविश्वास लोगों में व्यक्त करते है।

44. What are the various salient features of formative evaluation? निर्माणात्मक मूल्यांकन की विविध प्रमुख विशेषताएँ क्या है?

A. It provides feed back to the teachers to use teaching strategies according to the needs of the learners यह शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षण रणनीतियों के प्रयोग के लिए अध्यापकों को प्रतिपुष्टि प्रदान करता है।

B. It helps learners to actively and continuously engage in learning यह शिक्षार्थियों को अधिगम में सक्रिय और सतत रूप से संलग्न करने में सहायता करता है।

C. It helps in enhancing the learning abilities of the learner यह शिक्षार्थियों की अधिगम दक्षता को बढ़ाने में मदद करता है।

D. It contributes to the overall grading and certification of the learner यह शिक्षार्थियों के समग्र ग्रेड और प्रमाणन में योगदान करता है।

E. It 'sums-up' how much a student has learnt over a period of time. यह शिक्षार्थियों की एक कालावधि में प्राप्त अधिगम का सार प्रस्तुत करता है।

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (c) A, B & C only/केवल A, B और C
Solution:निर्माणात्मक मूल्यांकन की प्रमुख विशेषताएँ निम्न है-

■ यह शिक्षार्थियों की अधिगम दक्षता बढ़ाने में मदद करता है।

■ यह शिक्षार्थियों को अधिगम में सक्रिय और सतत् रूप से संलग्न करने में सहायता करता है।

■ यह शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार, शिक्षण रणनीतियों के प्रयोग के लिये अध्यापकों को प्रतिपुष्टि प्रदान करता है।

45. In the light of the above statements, choose the correct answer from the options-given below उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Given below are two statements:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: University of Punjab at Lahore and University of Allahabad were established during colonial rule in India.

कथन । लाहौर स्थित पंजाब विश्वविद्यालय तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान हुई थी।

Statement II: The main reason of their

establishment was the increasing demand in these places for higher education including Oriental' as well as modern European education.

कथन II : उनकी स्थापना का मुख्य कारण इन स्थानों पर 'ओरिएंटल' और आधुनिक यूरोपीय शिक्षा सहित उच्च शिक्षा की बढ़ती माँग थी।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true कथन 1 और 11 दोनों सही हैं
Solution:लाहौर स्थित पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1882 में तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 1887 में औपनिवेशिक शासन के दौरान हुई थी।

उनकी स्थापना इन स्थानों पर करने का मुख्य कारण ओरिएंटल और आधुनिक यूरोपीय शिक्षा सहित उच्च शिक्षा की बढ़ती माँग थी।

46. Read the passage and answer the questions that follows. गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water-scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category.

The manner of water consumption also compounds the problem. Central Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over- exploited. The situation was worse in 2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka.

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources.

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है।

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~15लियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा।

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है।

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है।

Q. Identify the factors responsible for depletion of water resources. जल संसाधनों के कम होने के लिए उत्तरदायी कारकों को अभिज्ञात कीजिए :

A. High consumption of water in agricultural sector कृषि क्षेत्र में जल की अधिक खपत

B. High consumption of water in Commercial sector वाणिज्यिक क्षेत्र में जल की अधिक खपत

C. Encroachment of water bodies

जलाशयों का अतिक्रमण

D. Excessive water use in domestic sector

घरेलू क्षेत्र में जल का अत्यधिक प्रयोग

E. Discharge of untreated waste water in rivers and streams. नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित अपशिष्ट जल का विसर्जन

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (d) A, C & E only केवल A, C और E
Solution:जल संसाधनों के कम होने के लिए उत्तरदायी कारक निम्न है-

1. नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित अपशिष्ट जल का विसर्जन ।

2. कृषि क्षेत्र में जल की अधिक खपत।

3. जलाशयों का अतिक्रमण।

47. Read the passage and answer the questions that follows. गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water-scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category.

The manner of water consumption also compounds the problem. Central Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over- exploited. The situation was worse in 2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka.

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources.

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है।

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~15लियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा।

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है।

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है।

Q. India will become water-scarce country if the availability of water per person per annum falls below

भारत जल-अभाव वाला देश हो जाएगा यदि प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष जल की उपलब्धता निम्न से कम हो जाती है :

Correct Answer: (a) ~1 million litre ~1 मिलियन लीटर
Solution:भारत जल-अभाव वाला देश हो जाएगा अगले 40 वर्षों में यदि प्रति व्यक्ति प्रति जल की उपलब्धता 1 मिलियन लीटर से कम हो जाती है।

48. Read the passage and answer the questions that follows. गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water-scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category.

The manner of water consumption also compounds the problem. Central Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over- exploited. The situation was worse in 2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka.

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources.

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है।

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~15लियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा।

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है।

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है।

Q. In the year 2022 how many units of water assessed by CGWB were found to be over- exploited?

वर्ष 2022 में, सी जी डब्ल्यू बी द्वारा कितनी जल इकाइयों का आकलन अति-दोहित इकाइयों के रूप में किया गया है?

Correct Answer: (b) ~992
Solution:वर्ष 2022 में सी.जी.डब्ल्यू. द्वारा जल इकाइयों का आंकलन अति दोहित इकाइयों के रूप में किया गया = 14%

कुल आंकलित इकाईयाँ = 7089

अति-दोहित के द्वारा = (7089 × 14)/100 = 992 लगभग

49. Read the passage and answer the questions that follows. गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water-scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category.

The manner of water consumption also compounds the problem. Central Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over- exploited. The situation was worse in 2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka.

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources.

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है।

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~15लियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा।

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है।

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है।

Q. Assuming that the total number of ground water units assessed by CWGB in the years 2017 and 2022 were same (i.e., 7089). What is the difference between the number of over- exploited units in 2017 and 20222

मान लीजिए कि वर्षों 2017 और 2022 में सी डब्ल्यू जी बी द्वारा आकलित भू-जल इकाईयों की कुल संख्या समान (अर्थात् 7089) थी, तो 2017 और 2022 में अति-दोहित इकाईयों की संख्या के बीच कितना अंतर है?

Correct Answer: (a) ~213
Solution:

कुल आंकलित इकाइयाँ = 7089

2017 में अति-दोहन किया गया = 17%

इस प्रकार, (7089 * 17) / 100 = 1205.13

2022 में अति-दोहन किया गया = 14%

इस प्रकार, (7089 * 14) / 100 = 992.46

2017 और 2022 में दोनों का अंतर = 1205 - 992 = ~213

50. Read the passage and answer the questions that follows. गद्यांश को पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

Given the precarious condition of its ground and surface water resources (rivers, stream, lakes, wetlands and reservoirs). India could be a water-scarce country in the next 40 years. With 1,486 cubic meters (~1.5 million liters) of water available per person, per annum, India falls in the water stressed category. A dip below 1000 cubic meters per person, per annum will push it into the water-scarce category.

The manner of water consumption also compounds the problem. Central Ground Water Board (CGWB) statistics show the indiscriminate use of ground water turned 4% of the total 7,089 assessed units in the country critical in 2022 while 14% were assessed as over- exploited. The situation was worse in 2017 when 17% of the units were over-exploited. Various recharge and conservation efforts have borne fruit but the number of such units remain high in states like Punjab, Rajasthan, Haryana, Delhi, Tamil Nadu and Karnataka.

In India, 87% of groundwater is extracted for irrigation and experts say excess withdrawal round the year may be the biggest reason for depletion, as the recharge primarily happens in the monsoon. On the other hand encroachment of water bodies and the discharge of untreated waste water into rivers and streams have reduced the surface water resources.

भारत अपने भू-जल और सतही जल (नदियाँ, जलधाराओं, झीलों, आद्रभूमियों और जलाशयों) की नाजुक स्थिति को देखते हुए, अगले 40 वर्षों में एक जल-अभाव वाला देश बन सकता है।

प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 1486 घनमीटर (~15लियन लीटर) की जल की उपलब्धता के साथ, भारत जल-तंगी (अल्पता) की श्रेणी में आता है। 1000 घन मीटर प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम स्तर पर जाने पर यह जल की अत्याधिक कमी की श्रेणी में आ जाएगा।

जल की खपत का तरीका भी समस्या को अधिक बढ़ा देता है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) के आँकड़े बताते हैं कि भू-जल के अंधाधुंध प्रयोग से 2022 में देश में कुल आकलित 7086 इकाईयों में से 4% संकटग्रस्त हो गई है जबकि 14% को अति-दोहित के रूप में आकलित किया गया है।

यह स्थिति 2017 में अधिक बदतर थी जब 17% इकाईयों का अति-दोहन हुआ था। विभिन्न पुनर्भरण और संरक्षण प्रयासों से लाभ हुआ है परन्तु पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसी इकाईयों की संख्या अधिक बनी हुई है।

भारत में, 87% भू-जल सिंचाई के लिए निकाला जाता है और विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे वर्ष भर अत्याधिक भू-जल निष्कर्षण, भू-जल का स्तर घटने का सबसे बड़ा कारण है क्योंकि पुनर्भरण प्राथमिक रूप से मानसून में होता है। दूसरी ओर जलाशयों के अतिक्रमण और नदियों और जलधाराओं में अनुपचारित (अपशिष्ट) जल में विसर्जन से सतही जल संसाधनों में कमी आई है।

Q. Which of the following states have been found to have high number of over exploited units of ground water?

निम्नलिखित में से कौन-कौन से राज्यों में भू-जल की अति-दोहन की गई इकाईयाँ अधिक संख्या में पाई गई है?

A. Rajasthan and Delhi

राजस्थान और दिल्ली

B. Punjab & Haryana

पंजाब और हरियाणा

C. Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

D. Tamil Nadu & Karnataka

तमिलनाडु और कर्नाटक

E. Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

Choose the correct answer from the options given below :

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) A, B & D only केवल A, B और D
Solution:निम्न राज्यों में भू-जल की अति-दोहन की गई इकाईयाँ अधिक संख्या में पाई गई है।

■ राजस्थान और दिल्ली

■ पंजाब और हरियाणा

■ तमिलनाडु और कर्नाटक