योजना आयोग/नीति आयोग

Total Questions: 34

21. योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम से महत्व का दर्जा दिया गया है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान
Solution:योजना आयोग के उपाध्यक्ष का दर्जा भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान था। ध्यातव्य है कि योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे।

22. भारत में इनमें से कौन योजना आयोग का उपाध्यक्ष नहीं रहा है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) पी. चिदम्बरम
Solution:पी. चिदम्बरम योजना आयोग के उपाध्यक्ष नहीं रहे हैं, जबकि डॉ. मनमोहन सिंह 15 जनवरी, 1985 से 31 अगस्त, 1987 तक, प्रणब मुखर्जी 24 जून, 1991 से 15 मई, 1996 तक तथा मोंटेक सिंह अहलूवालिया 4 जुलाई, 2004 से 26 मई, 2014 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे थे।

23. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों में से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है : [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

थन (A) : "योजना आयोग को आर्थिक मंत्रिमंडल परिभाषित किया गया है", केवल संघ हेतु नहीं अपितु राज्यों हेतु भी। कारण (R) : यह राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है। उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

Correct Answer: (b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
Solution:योजना आयोग राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु पंचवर्षीय योजनाओं का निर्माण करता है। इसे दिए गए विवेकाधीन संविधान इतर अधिकारों एवं संदर्भाधीन विषयों की व्यापक प्रकृति के कारण न केवल संघ बल्कि राज्यों हेतु भी आलोचकों द्वारा आर्थिक मंत्रिमंडल कहा जाता है। इस प्रकार कथन एवं कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण कथन की स्पष्ट व्याख्या नहीं कर रहा है।

24. वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था? [M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) एम.वी. माथुर
Solution:एम.वी. माथुर ने वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव दिया था।

25. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (d) 6 अगस्त, 1952 को
Solution:राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) का गठन 6 अगस्त, 1952 को हुआ था।

26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (b) भारत में नियोजन के लिए सर्वोच्च निर्णयन संस्था योजना आयोग है।
Solution:भारत में नियोजन के लिए सर्वोच्च निर्णयन संस्था योजना आयोग नहीं बल्कि राष्ट्रीय विकास परिषद थी। अन्य तीनों विकल्पों के कथन सत्य हैं।

27. राष्ट्रीय विकास परिषद - [U.P.P.C.S. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

1. राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है।

2. राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है।

3. राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करती है।

4. योजना में धन आवंटन सुझाती है।

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

Correct Answer: (a) 1, 2 तथा 3
Solution:राष्ट्रीय विकास परिषद के प्रमुख कार्य निम्नवत हैं-

(i) राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करना, साथ ही साथ योजना के संसाधनों का मूल्यांकन करना।

(ii) योजना आयोग द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय योजना पर विचार करना।

(iii) राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाले सामाजिक और आर्थिक प्रश्नों पर विचार करना।

(iv) समय-समय पर योजना के कार्यों की समीक्षा करना तथा राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सलाह प्रदान करना।

योजना में धन आवंटन सुझाने का कार्य तत्कालीन योजना आयोग द्वारा किया जाता था न कि राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (a) होगा।

28. निम्नांकित में से राष्ट्रीय विकास परिषद का भारत में कौन-सा 3 प्रमुख कार्य है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से सभी।
Solution:राष्ट्रीय विकास परिषद के प्रमुख कार्य निम्नवत हैं-

(i) राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करना, साथ ही साथ योजना के संसाधनों का मूल्यांकन करना।

(ii) योजना आयोग द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय योजना पर विचार करना।

(iii) राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करने वाले सामाजिक और आर्थिक प्रश्नों पर विचार करना।

(iv) समय-समय पर योजना के कार्यों की समीक्षा करना तथा राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सलाह प्रदान करना।

योजना में धन आवंटन सुझाने का कार्य तत्कालीन योजना आयोग द्वारा किया जाता था न कि राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (a) होगा।

29. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद की रचना करते हैं? [I.A.S. (Pre) 2013]

1. प्रधानमंत्री

2. अध्यक्ष, वित्त आयोग

3. संघीय मंत्रिमंडल के मंत्रिगण

4. राज्यों के मुख्यमंत्री

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (b) केवल 1,3 और 4
Solution:राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन अगस्त, 1952 में किया गया था। राष्ट्रीय विकास परिषद की रचना में निम्नलिखित सदस्यों का प्रावधान किया गया-

1. प्रधानमंत्री (इसके अध्यक्ष या प्रमुख के रूप में),

2. संघीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रिगण,

3. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री,

4. सभी केंद्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्री/प्रशासक, तथा

5. योजना आयोग के सदस्य।

30. राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध है- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

Correct Answer: (a) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
Solution:पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था। राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं। योजना आयोग का सचिव इसका मी पदेन सचिव होता था। योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा किया जाता था।