योजना आयोग/नीति आयोग

Total Questions: 34

31. राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) सचिव, योजना आयोग
Solution:पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था। राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं। योजना आयोग का सचिव इसका मी पदेन सचिव होता था। योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा किया जाता था।

32. निम्नलिखित में से कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य करता है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) राष्ट्रीय विकास परिषद
Solution:पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था। राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं। योजना आयोग का सचिव इसका मी पदेन सचिव होता था। योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा किया जाता था।

33. राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (b) भारत का प्रधानमंत्री
Solution:पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन 6 अगस्त, 1952 को किया गया था। राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं। योजना आयोग का सचिव इसका मी पदेन सचिव होता था। योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्ता का कार्य राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा किया जाता था।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन राष्ट्रीय विकास परिषद के संबंध में सही नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) यह एक वैधानिक निकाय है।
Solution:राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का गठन अगस्त, 1952 में केंद्र सरकार के प्रस्ताव द्वारा किया गया था। यह एक गैर-संवैधानिक और गैर-वैधानिक निकाय है। इसके अध्यक्ष या प्रमुख प्रधानमंत्री होते हैं तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं। राष्ट्रीय विकास परिषद के गठन के प्रस्ताव के प्रावधानों में प्रत्येक वर्ष कम-से-कम दो बार इसकी बैठक होने का प्रावधान शामिल था। योजना आयोग के समापन के बाद गठित नीति आयोग की शासी परिषद (Governing Council) का स्वरूप लगभग राष्ट्रीय विकास परिषद जैसा ही है, तथा इसके साथ ही अब राष्ट्रीय विकास परिषद की भूमिका भी शेष नहीं रही है। राष्ट्रीय विकास परिषद की आखिरी बैठक (57वीं) दिसंबर, 2012 में हुई थी।