Solution:तेजस भारत का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी रूप से विकसित सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसे Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की देखरेख में विकसित किया।
यह भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया पहला चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल लड़ाकू विमान है।
इसे 2016 में वायु सेना में शामिल किया गया (No. 45 Squadron – Flying Daggers)।
इससे पहले भारतीय वायु सेना जिन विमानों का प्रयोग करती थी, वे या तो विदेशी थे या सहयोग से बने थे (जैसे HF-24 Marut भी जर्मन डिज़ाइनर कुर्मन द्वारा डिज़ाइन किया गया था)।