Correct Answer: (a) भारत में निर्मित प्रथम लड़ाकू विमान
Solution:हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस की पहली स्क्वाड्रन । जुलाई, 2016 को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। HAL HF-24 मारुत के बाद तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक फाइटर प्लेन है। HAL HF-24 मारुत की पहली फ्लाइट जून, 1961 में हुई थी तथा अप्रैल, 1967 में यह भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ। वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त होने तक इसके कुल 147 विमान निर्मित किए गए थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित उत्तर पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) दिया गया है. जो कि त्रुटिपूर्ण है।