रक्षा प्रौद्योगिकी (Part -II)

Total Questions: 40

1. निम्न में से कौन भारत का देश में निर्मित हल्का युद्ध योग्य हवाई जहाज है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) तेजस
Solution:देशज तकनीक से विकसित 'तेजस' एक हल्का चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इसका यह नामकरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। तेजस ने प्रथम बार अगस्त, 2003 को तेज गति के साथ उड़ान भरी। जनवरी, 2011 में भारत में निर्मित प्रथम हल्के लड़ाकू स्वदेशी विमान तेजस को तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने भारतीय वायु सेना को सौंप दिया। जुलाई, 2016 में तेजस की पहली स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। 20 फरवरी, 2019 को तेजस मार्क। को भारतीय वायु सेना में तैनाती हेतु अंतिम परिचालन निकासी (FOC) प्रदान की गई। अप्रैल, 2021 में LCA तेजस को इस्राइल की पांचवीं पीढ़ी की हवा-से-हवा में मार करने वाली पाइथन-5 (Python-5) मिसाइल से लैस किया गया।

2. भारत के द्वारा निर्मित हत्के लड़ाकू विमान का नाम- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) तेजस
Solution:देशज तकनीक से विकसित 'तेजस' एक हल्का चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है। इसका यह नामकरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। तेजस ने प्रथम बार अगस्त, 2003 को तेज गति के साथ उड़ान भरी। जनवरी, 2011 में भारत में निर्मित प्रथम हल्के लड़ाकू स्वदेशी विमान तेजस को तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने भारतीय वायु सेना को सौंप दिया। जुलाई, 2016 में तेजस की पहली स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। 20 फरवरी, 2019 को तेजस मार्क। को भारतीय वायु सेना में तैनाती हेतु अंतिम परिचालन निकासी (FOC) प्रदान की गई। अप्रैल, 2021 में LCA तेजस को इस्राइल की पांचवीं पीढ़ी की हवा-से-हवा में मार करने वाली पाइथन-5 (Python-5) मिसाइल से लैस किया गया।

3. भारतीय वायु सेना का पहला लड़ाकू विमान है- [Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस की पहली स्क्वाड्रन । जुलाई, 2016 को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। HAL HF-24 मारुत के बाद तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक फाइटर प्लेन है। HAL HF-24 मारुत की पहली फ्लाइट जून, 1961 में हुई थी तथा अप्रैल, 1967 में यह भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ। वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त होने तक इसके कुल 147 विमान निर्मित किए गए थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित उत्तर पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) दिया गया है. जो कि त्रुटिपूर्ण है।

4. तेजस क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (a) भारत में निर्मित प्रथम लड़ाकू विमान
Solution:हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस की पहली स्क्वाड्रन । जुलाई, 2016 को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया। HAL HF-24 मारुत के बाद तेजस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक फाइटर प्लेन है। HAL HF-24 मारुत की पहली फ्लाइट जून, 1961 में हुई थी तथा अप्रैल, 1967 में यह भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ। वर्ष 1990 में सेवानिवृत्त होने तक इसके कुल 147 विमान निर्मित किए गए थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित उत्तर पत्रक में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (a) दिया गया है. जो कि त्रुटिपूर्ण है।

5. एडमिरल गोर्शकोव- [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (b) नौसैनिक विमानवाहक जहाज है।
Solution:45 हजार टन वजनी एडमिरल गोर्शकोव एक नौसैनिक विमानवाहक पोत है। तत्कालीन सोवियत संघ की नौसेना में इस विशाल पोत ने वर्ष 1987 से 1997 तक अपनी सेवाएं दी थीं। भारत ने एडमिरल गोर्शकोव को खरीदने के लिए वर्ष 2004 में रूस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। इसके भारतीय संस्करण का नाम आईएनएस विक्रमादित्य है, जिसे 16 नवंबर, 2013 को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया।

6. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त, 2020 में प्रारंभ किया गया 'सार्थक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Correct Answer: (c) अपतटीय गश्ती जहाज
Solution:अगस्त, 2020 में भारतीय तटरक्षक बल हेतु निर्मित अपतटीय गश्ती पोत (OPV) सार्थक का जलावतरण संपन्न हुआ। यह पोत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेश में डिजाइन एवं निर्मित किया गया है।

7. मार्च, 2010 में समुद्र तट पर गश्त लगाने वाले एक जलयान को तटरक्षक दल में सम्मिलित किया गया है। इसका नाम है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) विश्वस्त
Solution:गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा डिजाइन तथा निर्मित समुद्र पर गश्त लगाने वाले जलपोत 'विश्वस्त' को मार्च, 2010 में तटरक्षक दल में सम्मिलित कर लिया गया। इस श्रेणी के दूसरे पोत आईसीजीएस विजित को 11 दिसंबर, 2010 को भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल किया गया था। इस श्रेणी के तीसरे पोत ICGS वैभव की तैनाती मई, 2013 में हुई है।

8. 'INS अस्त्रधारिणी' का, जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख हुआ था, निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम वर्णन है? [I.A.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) टॉरपीडो प्रमोचन और पुनर्प्राप्ति (Recovery) जलयान
Solution:'INS अस्त्रधारिणी' भारतीय नौसेना का पहला ऐसा 'टॉरपीडो लांच एवं रिकवरी पोत है, जो पूरी तरह स्वदेश में ही डिजाइन एवं निर्मित है। इसे 6 अक्टूबर, 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।

9. ब्रब मॉस (ब्रह्मोस) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण हुआ है। [U.P. P.C.S. (Pre) 2003 U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (b) भारत और रूस द्वारा
Solution:ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ मशीनोस्त्रोयेनिशिया (NPO Mashinostroeyenia) के संयुक्त उपक्रम में विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। ब्रह्मोस नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है। यह मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक तक की गति से मार करने में सक्षम है। ब्रह्मोस 290 किमी. तक की रेंज तक वार करने में सक्षम है। 20 मार्च, 2013 को आध प्रदेश के तट पर बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले संस्करण का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

10. आधुनिक ब्रह्मोस पराध्वनिक मिसाइल जैसी प्रौद्योगिकी भारत ने संयुक्त रूप से किसके साथ विकसित की है? [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) रूस
Solution:ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओ मशीनोस्त्रोयेनिशिया (NPO Mashinostroeyenia) के संयुक्त उपक्रम में विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। ब्रह्मोस नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है। यह मिसाइल 2.8 से 3.0 मैक तक की गति से मार करने में सक्षम है। ब्रह्मोस 290 किमी. तक की रेंज तक वार करने में सक्षम है। 20 मार्च, 2013 को आध प्रदेश के तट पर बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले संस्करण का पहला परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।