Correct Answer: (d) गेहूं की
Solution:राज 3077 गेहूं की एक प्रजाति है। यह देर से बुआई के लिए एवं सिंचित क्षेत्र हेतु उपयुक्त मानी जाती है। इसकी औसत उत्पादकता 5500 किग्रा. प्रति हेक्टेयर रहती है। गेहूं की कुछ अन्य प्रमुख किस्में हैं-सोनालिका, अर्जुन, कुंदन, अमर (HW-2004), भवानी (HW-1085), चंद्रिका (HPW-184), देशरत्न (BR-104), कंचन (DL-803), गोमती (K-9465) इत्यादि