Correct Answer: (4) एनोड पर Cl₂, गैस, और कैथोड पर H₂ गैस
Solution:सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल को ब्राइन (नमकीन) कहते हैं।- जब नमकीन घोल में बिजली प्रवाहित की जाती है, तो निम्नलिखित प्रतिक्रिया होती है:
- 2NaCl (aq) + 2H₂O(l) → Cl₂(g) + 2NaOH (aq) + H₂(g)
- ऐनोड पर क्लोरीन गैस निकलती है और कैथोड पर हाइड्रोजन गैस निकलती है।
- हाइड्रोजन गैस माचिस की तीली को एक विशेष प्रकार की 'पॉप ध्वनि' के साथ जलाती है।