1. सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:पूंजीगत बजट, केंद्र सरकार की परिसंपत्तियों के साथ-साथ दायित्वों से भी संबंधित राशियों का वह लेखा है, जो पूंजी में होने वाले परिवर्तनों से संबंध रखता है। इसके अंतर्गत सरकार की पूंजीगत प्राप्तियां एवं पूंजीगत व्यय शामिल होती हैं। सरकार की वे समस्त प्राप्तियां, पूंजीगत प्राप्तियां होती हैं, जो दायित्वों का सृजन या वित्तीय परिसंपत्तियों को कम करती हैं। पूंजीगत प्राप्तियों की मुख्य मदें सार्वजनिक कर्ज (सरकार द्वारा जनता से ऋण, ट्रेजरी बिल की बिक्री के द्वारा रिजर्व बैंक और व्यावसायिक बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण, विदेशी सरकारों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त ऋण), केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त ऋणों की वसूली, लघु बचत योजनाओं, सार्वजनिक उद्यमों के विनिवेश आदि हैं। वहीं दूसरी ओर पूंजीगत व्यय सरकार के वे व्यय हैं, जिसके परिणामस्वरूप भौतिक या वित्तीय परिसंपत्तियों का सृजन या वित्तीय दायित्वों में कमी होती है। पूंजीगत व्यय के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, भवन निर्माण, मशीनरी, उपकरण, शेयरों में निवेश तथा केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकारों एवं संघ-शासित प्रदेशों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं अन्य पक्षों को प्रदान किए गए ऋण और अग्रिम संबंधी व्ययों को शामिल किया जाता है।