Correct Answer: (c) 1, 2, 3 और 4
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से केंद्र सरकार के गैर-योजना व्यय के बारे में निम्नलिखित कथन सही है व्यय, ब्याज भुगतान पर होता है। ध्यातव्य है कि जब कोई व्यय योजनागत व्यय से इतर (रख-रखाव, प्रशासनिक इत्यादि) व्यय किया जाता है, तो उसे गैर-योजनागत व्यय कहते हैं। वर्तमान समय में भारत में योजनागत एवं गैर-योजनागत व्यय लेखांकन को समाप्त कर दिया गया है।