राजकोषीय नीति एवं राजस्व (भाग – 2)(आर्थिक विकास)

Total Questions: 50

11. संघ के बजट के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-योजना व्यय के अधीन आता है/आते हैं? [I.A.S. (Pre) 2014]

1. रक्षा व्यय

2. ब्याज अदायगी

3. वेतन एवं पेंशन

4. उपदान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 

Correct Answer: (c) 1, 2, 3 और 4
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में से केंद्र सरकार के गैर-योजना व्यय के बारे में निम्नलिखित कथन सही है व्यय, ब्याज भुगतान पर होता है। ध्यातव्य है कि जब कोई व्यय योजनागत व्यय से इतर (रख-रखाव, प्रशासनिक इत्यादि) व्यय किया जाता है, तो उसे गैर-योजनागत व्यय कहते हैं। वर्तमान समय में भारत में योजनागत एवं गैर-योजनागत व्यय लेखांकन को समाप्त कर दिया गया है।

12. भारत में संघीय बजटों में निम्न में से कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (c) आगम (रेवेन्यू) व्यय
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (b) सही उत्तर था। बजट वर्ष 2017-18 से व्यय के योजनागत और गैर-योजनागत वर्गीकरण को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही रेलवे बजट जो अलग से पारित होता था, को भी आम बजट में शामिल कर दिया गया है। अतः वर्तमान हेतु विकल्प (c) सही उत्तर है। बजट अनुमान 2024-25 में कुल व्यय 4765768 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें से राजस्व खाते पर व्यय 3654657 करोड़ रुपये तथा पूंजी खाते पर व्यय 1111111 करोड़ रुपये शामिल है।

13. 2017-18 के संघ-बजट में निम्नलिखित में से कौन घटित नहीं हुआ? [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की संख्या में वृद्धि।
Solution:बजट 2017-18 में 3 मुख्य सुधार किए गए थे। प्रथम, बजट की प्रस्तुति की तिथि । फरवरी करना ताकि सभी मंत्रालय वित्त वर्ष के आरंभ में सभी कार्य-कलाप प्रचालन करने में सक्षम हो सके। द्वितीय रेल बजट का आम बजट में विलय करना ताकि रेलवे को सरकार की राजकोषीय नीति के केंद्र बिंदु में लाया जा सके और तृतीय, व्यय के आयोजना व्यय एवं आयोजना - भिन्न व्यय के वर्गीकरण को समाप्त करना ताकि क्षेत्रो और मंत्रालयों के लिए आवंटनों का सर्वांगीण दृष्टिकोण सुसाध्य हो सके।

14. भारत में किस वर्ष रेल बजट को आम बजट में मिला दिया गया था? [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (c) 2017
Solution:बजट 2017-18 में 3 मुख्य सुधार किए गए थे। प्रथम, बजट की प्रस्तुति की तिथि । फरवरी करना ताकि सभी मंत्रालय वित्त वर्ष के आरंभ में सभी कार्य-कलाप प्रचालन करने में सक्षम हो सके। द्वितीय रेल बजट का आम बजट में विलय करना ताकि रेलवे को सरकार की राजकोषीय नीति के केंद्र बिंदु में लाया जा सके और तृतीय, व्यय के आयोजना व्यय एवं आयोजना - भिन्न व्यय के वर्गीकरण को समाप्त करना ताकि क्षेत्रो और मंत्रालयों के लिए आवंटनों का सर्वांगीण दृष्टिकोण सुसाध्य हो सके।

15. निम्न में से कौन से बजट में, भारत में रेल बजट को केंद्रीय बजट में मिला दिया गया? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (d) बजट 2017-18
Solution:बजट 2017-18 में 3 मुख्य सुधार किए गए थे। प्रथम, बजट की प्रस्तुति की तिथि । फरवरी करना ताकि सभी मंत्रालय वित्त वर्ष के आरंभ में सभी कार्य-कलाप प्रचालन करने में सक्षम हो सके। द्वितीय रेल बजट का आम बजट में विलय करना ताकि रेलवे को सरकार की राजकोषीय नीति के केंद्र बिंदु में लाया जा सके और तृतीय, व्यय के आयोजना व्यय एवं आयोजना - भिन्न व्यय के वर्गीकरण को समाप्त करना ताकि क्षेत्रो और मंत्रालयों के लिए आवंटनों का सर्वांगीण दृष्टिकोण सुसाध्य हो सके।

16. साल-दर-साल लगातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई कार्रवाइयां की जा सकती है/हैं? [I.A.S. (Pre) 2016]

1. राजस्व व्यय को घटाना

2. नवीन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ करना

3. सहायिकी (सब्सिडी) को युक्तिसंगत बनाना

4. आयात शुल्क को कम करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

 

Correct Answer: (c) केवल 1 और 3
Solution:बजट घाटे को, राजस्व व्यय घटाकर तथा राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाकर कम किया जा सकता है। प्रश्न में दिए गए विकल्पों में नवीन कल्याणकारी योजनाएं राजस्व व्यय को बढ़ाएंगी, जबकि आयात शुल्क में कमी राजस्व प्राप्तियों को कम करेगी। अतः ये दोनों विकल्प बजट के घाटे को बढ़ाने वाले सिद्ध होंगे। दूसरी ओर सहायिकी (Subsidy) को युक्तिसंगत बनाकर राजस्व व्यय को घटाया जा सकता है, जिससे बजट घाटे में कमी आएगी। अतः बजट घाटे को कम करने हेतु राजस्व व्यय में कमी तथा सहायिकी को युक्तिसंगत बनाना होगा।

17. वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई /कार्रवाइयां की जा सकती है/हैं? [I.A.S. (Pre) 2015]

1. राजस्व-व्यय में कमी लाना

2. नई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करना

3. उपादानों (सब्सिडीज) का युक्तीकरण करना

4. उद्योगों का विस्तार करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

 

Correct Answer: (a) केवल 1 और 3
Solution:सरकार द्वारा बढ़ रहे घाटों को नियंत्रित करने के लिए सब्सिडी का युक्तीकरण, राजस्व व्यय में कमी तथा चालू खाते के घाटे को कम किया जाता है। इसके विपरीत सार्वजनिक व्यय, बजट घाटे को और बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त मुद्रास्फीति को कम करके व सार्वजनिक व्यय की गुणवत्ता पर जोर देकर भी नए करों के युक्तीकरण द्वारा घाटे को कम किया जा सकता है।

18. संघ-सरकार के राजस्व व्यय का सबसे महत्वपूर्ण मद निम्नलिखित में से कौन है? [U.P. P.C.S. (mains) 2017]

Correct Answer: (d) ब्याज अदायगी
Solution:प्रश्नकाल तथा बजट अनुमान 2024-25 के अनुसार भी दिए गए विकल्पों में से संघ-सरकार के राजस्व व्यय का सबसे महत्वपूर्ण मद ब्याज अदायगी ही है। बजट अनुमान, 2023-24 में ब्याज भुगतान (1190440 करोड़ रुपये) जीडीपी (32771808 करोड़ रुपये) का लगभग 3.63 प्रतिशत अनुमानित किया गया है। बजट अनुमान 2024-25 में ब्याज भुगतान हेतु कुल 1190440 करोड़ रुपये अनुमानित है, जो वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान (1079971 करोड़ रुपये) से लगभग 10.23 प्रतिशत, जबकि उसी वर्ष के संशोधित अनुमान (1055427 करोड़ रुपये) से भी लगभग 12.79 प्रतिशत अधिक है।

19. केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है- [U.P. P.C.S. (Pre) 2005 Uttarakhand U.D.A./L.D.A.(Pre) 2003]

Correct Answer: (c) ब्याज की अदायगी
Solution:प्रश्नकाल तथा बजट अनुमान, 2023-24 के अनुसार भी राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद ब्याज की अदायगी (1190440करोड़ रुपये) ही है।

20. ब्याज भुगतान एक आइटम है - [56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

Correct Answer: (a) राजस्व व्यय का
Solution:प्रश्नकाल तथा बजट अनुमान, 2023-24 के अनुसार भी राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद ब्याज की अदायगी (1190440करोड़ रुपये) ही है।