Correct Answer: (d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
Solution:भारत में विक्रय कर वह कर है, जो सरकार देश में किसी वस्तु के विक्रय या खरीददारी पर लगाती है। यह एक अप्रत्यक्ष कर है, जो सीधे उपभोक्ता या खरीददार से वसूल किया जाता है। यह कर केंद्रीय सरकार (केंद्रीय विक्रय कर) और राज्य सरकार (राज्य विक्रय कर) दोनों द्वारा लगाया जाता है। सामान्यतः प्रत्येक राज्य का अपना विक्रय कर अधिनियम है, जिसके अंतर्गत विभिन्न दरों पर विक्रय-कर वसूल किया जाता है। जब कोई टूथपेस्ट खरीदते समय हम विक्रय कर का भुगतान करते हैं, तो वह राज्य सरकार के द्वारा आरोपित व संग्रहीत किया जाता है, जबकि केंद्रीय विक्रय कर अधिनियम में प्रत्येक विक्रेता द्वारा बेचे गए सामानों पर विक्रय कर का वास्तविक भुगतान अंतर्राज्यीय व्यापार या वाणिज्य के दौरान किया जाता है अर्थात अंतर्राज्यीय व्यापार अथवा वाणिज्य के दौरान वस्तुओं की विक्रय अथवा खरीद पर कर को केंद्रीय विक्रय कर के अधिकार क्षेत्र में रखा गया है। 1 जुलाई, 2017 से ये सभी कर वस्तु एवं सेवा कर (G.S.T.) में शामिल हो गए हैं।