राजस्थान : एक परिचय (राजस्थान)

ऐतिहासिक परिदृश्य |

Total Questions: 54

41. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं, वह गांव है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (d) आहाड़
Solution:राजस्थान के उदयपुर के समीप स्थित आहाड़ गांव से 4000 वर्ष पुरानी ताम्रकालीन सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हुए हैं। आहाड़ का प्राचीन नाम 'तांबवती' था।

42. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 में की गई थी- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (c) भोगीलाल पंड्या द्वारा
Solution:डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना वर्ष 1944 में भोगीलाल पंड्या एवं गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा की गई थी। भोगीलाल पंड्या को 'बांगड़ का गांधी' के नाम से जाना जाता है।

43. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999]

Correct Answer: (a) माणिक्य लाल वर्मा
Solution:मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना वर्ष 1938 में माणिक्य लाल वर्मा एवं बलवंत सिंह मेहता द्वारा की गई थी।

44. कन्हैया लाल मित्तल, मांगीलाल बाव्या और मकबूल आलम निम्नलिखित किस प्रजा मंडल आंदोलन से संबद्ध थे? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) झालावाड़ राज्य प्रजा मंडल
Solution:कन्हैया लाल मित्तल, मांगीलाल बाव्या और मकबूल आलम झालावाड़ राज्य प्रजा मंडल आंदोलन से संबद्ध थे। 1946 ई. में झालावाड़ राज्य प्रजामंडल की स्थापना हुई। यह आंदोलन उत्तरदायी शासन के लिए शुरू हुआ।

45. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर चुनिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2021]

सूची-I (List-I) - Battleसूची-II (List-II) - Year
A. गागरोण का युद्ध(i) 1519 ई.
B. सारंगपुर का युद्ध(ii) 1544 ई.
C. सुमेल का युद्ध(iii) 1437 ई.
D. साहेबा का युद्ध(iv) 1541-42 ई.
Correct Answer: (b) A-(i), B-(iii), C-(ii), D-(iv)
Solution:सुमेलित है-
Battle (सूची-I)Year (सूची-II)
गागरोण का युद्ध (Gagron ka Yudh)1519 ई. (1519 AD)
सारंगपुर का युद्ध (Sarangpur ka Yudh)1437 ई. (1437 AD)
सुमेल का युद्ध (Sumel ka Yudh)1544 ई. (1544 AD)
साहेबा का युद्ध (Saheba ka Yudh)1541-42 ई. (1541-42 AD)

46. निम्नलिखित युद्ध राजस्थान इतिहास में सीमा चिह्न है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

(1) खानवा का युद्ध

(2) भटनेर का युद्ध

(3) सुमेल-गिरि का युद्ध 

(4) हल्दी-घाटी का युद्ध

इन युद्धों को सही तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (a) (2), (1), (3), (4)
Solution:युद्धों का सही तिथिक्रम क्रमशः भटनेर का युद्ध (1398 में तैमूर के आक्रमण के समय), खानवा का युद्ध (1527 में राणा सांगा व बाबर के बीच), सुमेल-गिरि का युद्ध (1544 ई. में शेरशाह सूरी व राजपूतों के बीच) तथा हल्दी-घाटी का युद्ध (1576 ई. में अकबर तथा महाराणा प्रताप के बीच) है।

47. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (d) बयाना
Solution:राजपूताना के बयाना क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था। इस वंश का शासक विष्णुवर्धन समुद्रगुप्त का समकालीन था।

48. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में गलत युग्म को पहचानिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (a) अर्जुनलाल सेठी : उदयपुर
Solution:राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी अर्जुनलाल सेठी का कार्य क्षेत्र अजमेर था। शेष युग्म सही हैं।

49. नीचे राजस्थान की स्वतंत्रता आंदोलनकारी महिलाओं की सूची दी गई है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I (List-I) - Personसूची-II (List-II) - City
A. सावित्री देवी भाटी (Savitri Devi Bhati)(i) उदयपुर (Udaipur)
B. भगवती देवी (Bhagwati Devi)(ii) जोधपुर (Jodhpur)
C. लक्ष्मी देवी आचार्य (Lakshmi Devi Acharya)(iii) कोटा (Kota)
D. कुमारी कुसुम गुप्ता (Kumari Kusum Gupta)(iv) बीकानेर (Bikaner)
ABCD
(a)(iv)(i)(ii)(iii)
(b)(iii)(ii)(i)(iv)
(c)(ii)(i)(iv)(iii)
(d)(i)(iii)(ii)(iv)

 

Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलन निम्नवत है -
सूची-I (List-I) - Personसूची-II (List-II) - City
सावित्री देवी भाटी (Savitri Devi Bhati)जोधपुर (Jodhpur)
भगवती देवी (Bhagwati Devi)उदयपुर (Udaipur)
लक्ष्मी देवी आचार्य (Lakshmi Devi Acharya)बीकानेर (Bikaner)
कुमारी कुसुम गुप्ता (Kumari Kusum Gupta)कोटा (Kota)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत सुमेलित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

कृषक आंदोलन (Farmer's Movement)नेता (Leader)
(a) बूंदी (Bundi)नयनूराम शर्मा (Nainuram Sharma)
(b) बीकानेर (Bikaner)नरोत्तम लाल जोशी (Narottam Lal Joshi)
(c) बेगूं (Bengu)रामनारायण चौधरी (Ramnarayan Choudhary)
(d) बिजौलिया (Bijolia)विजय सिंह पथिक (Vijay Singh Pathik)
Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
कृषक आंदोलन (Farmer's Movement)नेता (Leader)
बूंदी (Bundi)नयनूराम शर्मा (Nainuram Sharma)
बीकानेर (Bikaner)सरदार दरबार सिंह (Sardar Darbar Singh)
बेगूं (Bengu)रामनारायण चौधरी (Ramnarayan Choudhary)
बिजौलिया (Bijolia)विजय सिंह पथिक (Vijay Singh Pathik)