राजस्थान : एक परिचय (राजस्थान)

ऐतिहासिक परिदृश्य |

Total Questions: 54

51. एकी आंदोलन प्रारंभ करने के पहले मोतीलाल तेजावत किस राजपूत ठिकाने में कामदार के पद पर कार्यरत थे? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) झाड़ोल
Solution:उदयपुर जिले के कोल्यारी गांव में 1886 ई. को जन्मे मोतीलाल तेजावल युवावस्था में पापन झाड़ोल (Jharol) ठिकाने में स्थानीय जागीदार के यहां कामदार का कार्य किया था। तेजावत जी सर्वप्रथम चित्तौड़ जिले के मातृकुंडिया नामक स्थान पर वर्ष 1921 में एकी आंदोलन का सूत्रपात किया। 5 दिसंबर, 1963 को मोतीलाल तेजावत का निधन हो गया।

52. मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी जाना जाता था- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) प्रधान के रूप में
Solution:मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी प्रधान के रूप में जाना जाता था। जी.सी. शर्मा ने मध्यकालीन राजस्थान के संदर्भ में प्रधान को प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में उल्लेख किया है। उनके अनुसार, प्रधान शासक के बाद का अधिकारी होता था।

53. कथन (A): ब्रिटिश दबाव के कारण मेवाड़ प्रशासन ने बिजौलिया आंदोलन से 1922 में समझौता किया। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

कारण (R) : बिजौलिया जागीरदार ने 1922 के समझौते की भावना को मानने से इंकार कर दिया।

इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए तथा निम्नांकित कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:मेवाड़ प्रशासन ने ब्रिटिश दबाव के कारण ही बिजौलिया आंदोलन से वर्ष 1922 में समझौता किया था, परंतु जागीरदारों ने इस समझौते को स्वीकार नहीं किया था। इस प्रकार (A) व (R) दोनों कथन सत्य हैं, परंतु (R) इसकी सही व्याख्या नहीं है।

54. अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:

15 नवंबर, 1817 को करौली राज्य के शासक हरवक्षपाल सिंह ने अंग्रेजों से संधि की। यह राजस्थान का प्रथम राज्य था, जिसने अंग्रेजों से संधि की। तत्पश्चात 26 दिसंबर, 1817 को कोटा के शासक उम्मेद सिंह ने तथा 6 जनवरी, 1818 को जोधपुर के शासक महाराजा मानसिंह ने अंग्रेजों से संधि की।