कारण (R) : बिजौलिया जागीरदार ने 1922 के समझौते की भावना को मानने से इंकार कर दिया।
इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए तथा निम्नांकित कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:मेवाड़ प्रशासन ने ब्रिटिश दबाव के कारण ही बिजौलिया आंदोलन से वर्ष 1922 में समझौता किया था, परंतु जागीरदारों ने इस समझौते को स्वीकार नहीं किया था। इस प्रकार (A) व (R) दोनों कथन सत्य हैं, परंतु (R) इसकी सही व्याख्या नहीं है।