Correct Answer: (d) आंध्र प्रदेश
Solution:स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद का नाम अभी तक नहीं बदला गया था। 2 जून, 2014 को तेलंगाना राज्य के निर्माण के बाद अगले 10 वर्षों से अनधिक अवधि तक हैदराबाद के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी बने रहने का प्रावधान आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत किया गया था तथा इस अवधि के बाद आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होनी थी। वर्ष 2020 में आंध्र प्रदेश विधान सभा द्वारा पारित अधिनियम के तहत यहां तीन राजधानियों-अमरावती (विधायी राजधानी), विशाखापत्तनम (कार्यकारी राजधानी) एवं कुर्नुल (न्यायिक राजधानी) का प्रावधान किया गया था, परंतु नवंबर, 2021 में राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अभी अमरावती ही आंध्र प्रदेश की एकल राजधानी होगी। तमिलनाडु की राजधानी मद्रास का अद्यतन नाम चेन्नई, पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का अद्यतन नाम कोलकाता एवं केरल की राजधानी त्रिवेन्द्रम का अद्यतन नाम तिरुवनंतपुरम हो गया है।