राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र (भारतीय राजव्यवस्था)Total Questions: 71. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? [Phase-XI 28 जून, 2023 (III-पाली)](a) 2014 में(b) 2015 में(c) 2013 में(d) 2012 मेंCorrect Answer: (a) 2014 मेंSolution:आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 को भारतीय संसद द्वारा फरवरी 2014 में पारित किया गया था। इस अधिनियम के तहत, 2 जून 2014 को तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नए राज्य के रूप में स्थापित किया गया था।2. निम्नलिखित में से कौन-सा उन आदर्शों को दर्शाता है जिन्हें राज्य द्वारा नीतियां बनाते समय और कानून बनाते समय ध्यान में रखना चाहिए? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) मौलिक अधिकार(b) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व(c) मौलिक कर्तव्य(d) प्रस्तावनाCorrect Answer: (b) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्वSolution:संविधान के भाग IV में निहित राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व (DPSP) वे आदर्श और निर्देश हैं जो राज्य (सरकार) को सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए नीतियां और कानून बनाते समय ध्यान में रखने चाहिए। ये प्रवर्तनीय (enforceable) नहीं हैं, लेकिन देश के शासन में मौलिक हैं।3. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद का संबंध संघ एवं राज्य क्षेत्र (Union and its territory) से है? [MTS (T-I) 11 सितंबर, 2023 (I-पाली)](a) अनुच्छेद 1-4(b) अनुच्छेद 36-51(c) अनुच्छेद 12-35(d) अनुच्छेद 5-11Correct Answer: (a) अनुच्छेद 1-4Solution:भारतीय संविधान का भाग I, जो 'संघ और उसका राज्य क्षेत्र' से संबंधित है, अनुच्छेद 1 से 4 तक फैला हुआ है।अनुच्छेद 1: संघ का नाम और राज्य क्षेत्र।अनुच्छेद 2: नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना।अनुच्छेद 3: नए राज्यों का निर्माण और मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन।अनुच्छेद 4: अनुच्छेद 2 और 3 के तहत बनाए गए कानूनों के संबंध में।4. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है? [C.P.O.S.I. (T-I) 1 जुलाई, 2017 (II-पाली)](a) अनुच्छेद 1(b) अनुच्छेद 2(c) अनुच्छेद 3(d) अनुच्छेद 4Correct Answer: (a) अनुच्छेद 1Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1(1) स्पष्ट रूप से कहता है: "इंडिया, अर्थात् भारत, राज्यों का एक संघ होगा।" (India, that is Bharat, shall be a Union of States.)5. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन से संबंधित है? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (II-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) 6(b) 3(c) 5(d) 4Correct Answer: (b) 3Solution:विवरण: अनुच्छेद 3 संसद को यह अधिकार देता है कि वह कानून द्वारा:किसी राज्य से क्षेत्र अलग करके या दो या दो से अधिक राज्यों को मिलाकर एक नया राज्य बना सकती है।किसी राज्य के क्षेत्र को बढ़ा सकती है या घटा सकती है।किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकती है।किसी राज्य के नाम में परिवर्तन कर सकती है।6. 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भारत में ....... संघ राज्यक्षेत्र हैं। [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (IV-पाली)](a) 9(b) 8(c) 7(d) 10Correct Answer: (b) 8Solution:2022 की स्थिति के अनुसार, भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश (संघ राज्यक्षेत्र) हैं। यह स्थिति तब बनी जब दमन और दीव, तथा दादरा और नगर हवेली को मिलाकर एक एकल केंद्र शासित प्रदेश (दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव) बना दिया गया।(नोट: 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद 9 केंद्र शासित प्रदेश थे, लेकिन 2020 में उपर्युक्त विलय के बाद इनकी संख्या 8 हो गई।)7. भारतीय संदर्भ में 'राज्यों के संघ' के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन गलत है? [CHSL (T-I) 8 अगस्त, 2023 (II-पाली)](a) प्रशासनिक सुविधा के लिए देश को विभिन्न राज्यों में विभाजित किया गया था।(b) संघ समझौते का परिणाम न होने के कारण किसी भी राज्य को इससे अलग होने का अधिकार नहीं है।(c) विभिन्न सूचियों के माध्यम से केंद्र और राज्यों की शक्तियों की गणना करता है।(d) भारतीय संघ इसमें शामिल होने के लिए संप्रभु इकाइयों द्वारा एक समझौते का परिणाम था।Correct Answer: (d) भारतीय संघ इसमें शामिल होने के लिए संप्रभु इकाइयों द्वारा एक समझौते का परिणाम था।Solution:यह कथन गलत है। भारतीय संघ राज्यों के बीच किसी समझौते का परिणाम नहीं है, जैसा कि अमेरिका जैसे परिसंघ (Federation) में होता है।सही अर्थ (डॉ. बी.आर. अंबेडकर के अनुसार):भारतीय संघ समझौते का परिणाम नहीं है (कथन (d) गलत है)।किसी भी राज्य को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है (कथन (b) सही है)।Submit Quiz