राज्य विधानमंडल एवं मंत्रिपरिषद (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

1. भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में सम्मिलित है- [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

(i) विधान परिषद एवं राज्यपाल

(ii) विधानसभा एवं विधान परिषद

(iii) विधानसभा एवं राज्यपाल

(iv) राज्यपाल, विधानसभा एवं विधान परिषद जहां इसका अस्तित्व है

अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें-

 

Correct Answer: (c) (iii) एवं (iv) दोनों ही
Solution:अनुच्छेद 168 के अनुसार, राज्यों की विधायिका में शामिल हैं-

(1) राज्यपाल,

(2) विधानसभा, तथा

(3) विधान परिषद, जहां इसका अस्तित्व है।

इस प्रकार जिन राज्यों में विधान परिषद नहीं है उनके संदर्भ में (iii) सही है, जबकि जिन राज्यों में विधान परिषद है उनके संदर्भ में (iv) सही है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा।

2. भारत में राज्य विधानपालिकाओं (State Legislatives) का उच्च सदन कौन-सा है? [44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

Correct Answer: (a) विधानपालिका परिषद
Solution:संविधान के अनुच्छेद 168(2) के अनुसार, जहां किसी राज्य के विधानमंडल के दो सदन हैं, वहां एक का नाम विधान परिषद और दूसरे का नाम विधानसभा होता है। इनमें विधान (या विधानपालिका) परिषद उच्च सदन तथा विधानसभा निचला सदन होता है।

3. राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 171
Solution:राज्य विधान परिषद का प्रावधान (विधान परिषदों की संरचना) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 में है। अनुच्छेद 171(1) के अनुसार, राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की कुल संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी, परंतु किसी राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की संख्या किसी भी दशा में 40 से कम नहीं होगी। वर्तमान में केवल छः राज्यों-कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में ही विधान परिषद है। अनुच्छेद 170 में विधानसभाओं की संरचना, अनुच्छेद 172 में राज्यों के विधानमंडलों की अवधि तथा अनुच्छेद 173 में राज्य के विधानमंडल की सदस्यता के लिए अर्हता वर्णित है।

4. राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्द करने से संबंधित कौन-सी सही विधि है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (c) संबंधित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव और संसद से पारित विधि द्वारा
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

5. निम्नलिखित में से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) विधान परिषद
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

6. भारत के किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा उसकी समाप्ति की जा सकती है- [UP Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008 40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) राज्य विधानसभा के तत्संबंधी संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

7. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधानसभा को विधान परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की इजाजत मिलती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) 169
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013 U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 169
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

9. राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 169
Solution:संविधान के अनुच्छेद 169 (1) के अनुसार, राज्य में दूसरे सदन अर्थात विधान परिषद की स्थापना या विघटन संसद विधि द्वारा तब कर सकती है, जब संबंधित राज्य की विधानसभा इस आशय का संकल्प सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत तथा उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित कर दे। तत्संबंधी विधि को संसद साधारण विधेयक की भांति सामान्य बहुमत से पारित कर सकती है तथा अनुच्छेद 169(3) के तहत ऐसी विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी।

10. राज्य विधान परिषद के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) केंद्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।
Solution:राज्य विधान परिषद के उत्सादन (समापन) के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प केंद्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में तत्संबंधी विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करे।