राष्ट्रपति (भाग) – 3 (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 24

1. भारतीय संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्नलिखित में से किसको/किनको संसद के पटल पर रखवाए? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. संघ वित्त आयोग की सिफारिशों को

2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को

3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को

4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए

 

Correct Answer: (c) केवल 1,3 और 4
Solution:संघीय वित्त आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। जबकि लोक लेखा समिति की स्थापना लोक सभा और राज्य सभा के सदस्यों को मिलाकर की जाती है। इसके अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा अध्यक्ष के द्वारा की जाती है। राष्ट्रपति द्वारा संघीय वित्त आयोग की सिफारिशों, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को क्रमशः संविधान के अनुच्छेद 281, 151(1) एवं 338(6) के तहत संसद के पटल पर रखवाया जाता है।

2. निम्न में से कौन-सा संवैधानिक विशेषाधिकार राष्ट्रपति का नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (b) वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना।
Solution:राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 110 के खंड (1) के उपखंड (क) से उपखंड (च) में विनिर्दिष्ट किसी विषय के लिए उपबंध करने वाले वित्तीय बिल (जो कि मनी बिल या धन विधेयक होते हैं) को अनुच्छेद 111 के तहत अन्य साधारण बिलों की तरह पुनर्विचार हेतु लौटा नहीं सकता है। अन्य तीनों विकल्प राष्ट्रपति के संवैधानिक विशेषाधिकार हैं। वस्तुतः ऐसे वित्तीय बिल अनुच्छेद 117 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रपति की सिफारिश के बाद ही केवल लोक सभा में ही प्रस्तावित या पुरःस्थापित किए जा सकते हैं।

3. निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) राष्ट्रपति को
Solution:संविधान की पांचवीं अनुसूची के पैराग्राफ 6 में 'अनुसूचित क्षेत्रों' से संबंधित प्रमुख प्रावधान इस प्रकार हैं- (1) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित अथवा विस्तारित किया जा सकता है। (2) किसी भी समय राष्ट्रपति के आदेश द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के संपूर्ण अथवा किसी विशिष्ट भाग को समाप्त किया जा सकता है। (3) राज्य के राज्यपाल से परामर्श करने के पश्चात राष्ट्रपति के आदेश द्वारा राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा सकता है।

4. संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (d) केंद्रीय मंत्रिमंडल
Solution:संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण केंद्रीय मंत्रिमंडल तैयार करता है, क्योंकि वास्तविक कार्यपालिका शक्ति केंद्रीय मंत्रिमंडल में निहित है।

5. भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद किस राज्य से थे? [66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

Correct Answer: (a) बिहार
Solution:भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद मूलतः बिहार राज्य से थे। उनका जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान जिले में हुआ था। वे 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962 तक भारत के राष्ट्रपति रहे।

6. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे- [41st B.P.S.C. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) बिहार से
Solution:भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद मूलतः बिहार राज्य से थे। उनका जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान जिले में हुआ था। वे 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962 तक भारत के राष्ट्रपति रहे।

7. दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Solution:

डॉ. राजेंद्र प्रसाद लगातार तीन अवधि तक (1950-1952, 1952-1957 तथा 1957-1962) भारत के राष्ट्रपति रहे थे, जिसमें से 26 जनवरी, 1950 को वे संविधान सभा के अध्यक्ष होने के कारण भारत के राष्ट्रपति बने थे तथा 1952 एवं 1957 में वे क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

8. भारत के चौथे राष्ट्रपति- [U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) श्री वी.वी. गिरि थे
Solution:भारत के व्यक्ति अनुसार चौथे राष्ट्रपति श्री वी.वी. गिरि थे, तथापि कार्यकाल अनुसार उनका क्रम डॉ. राजेंद्र प्रसाद (तीन बार), डॉ. एस. राधाकृष्णन एवं डॉ. जाकिर हुसैन के बाद छठां है।

9. सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे- [U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (c) एन. संजीव रेड्डी
Solution:एन. संजीव रेड्डी सर्वसम्मति से (निर्विरोध) भारत के राष्ट्रपति चुने जाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उनके कार्यकाल की अवधि 1977-1982 थी।

10. भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदाहरण हैं- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (d) नीलम संजीव रेड्डी
Solution:एन. संजीव रेड्डी सर्वसम्मति से (निर्विरोध) भारत के राष्ट्रपति चुने जाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उनके कार्यकाल की अवधि 1977-1982 थी।