राष्ट्रपति (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

11. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं: [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

कथन (A) : संघ की कार्यपालिका शक्तियां भारत के राष्ट्रपति में निहित हैं।

कारण (R) : कार्यपालिका शक्तियां सरकार का व्यवसाय चलाने से संबंधित हैं।

उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक सही है?

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का।
Solution:प्रश्नगत कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं, परंतु कारण कथन का उचित स्पष्टीकरण नहीं कर रहा है; अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) होगा।

12. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं : [U.P.P.C.S. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

कथन (A) : रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांड राष्ट्रपति में निहित है।

कारण (R) : प्रधान सेनापति की हैसियत से राष्ट्रपति की शक्तियां विधायी नियंत्रण से स्वतंत्र हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
Solution:संविधान के अनु. 53 (2) के अधीन संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश (Supreme Command) राष्ट्रपति में निहित है, परंतु उसका प्रयोग विधि द्वारा विनियमित होने की बात कही गई है। इस प्रकार प्रश्नगत कथन तो सही है परंतु कारण गलत है, अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा।

13. "वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।" यह उक्ति निम्न में से किस पर लागू होती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति
Solution:भारत के राष्ट्रपति में यद्यपि समस्त कार्यपालिका शक्ति निहित होती है, परंतु वह शासन का मात्र औपचारिक प्रमुख होता है और वास्तविक रूप से शासन-संचालन प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद द्वारा किया जाता है, जो कि लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इस प्रकार प्रश्नगत उक्ति राष्ट्रपति पर लागू होती है।

14. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (d) अप्रत्यक्ष मतदान से
Solution:संविधान के अनुच्छेद 55 (3) के तहत भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं, अर्थात जनता राष्ट्रपति के निर्वाचन में प्रत्यक्षतः भाग नहीं लेती। इस प्रकार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन है।

15. कथन (A) : भारत का राष्ट्रपति अप्रत्यक्ष निर्वाचन से चुना जाता है। [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

कारण (R) : एक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था है, जो संसद के दोनों सदनों और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों को मिलाकर बनता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए -

Correct Answer: (c) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
Solution:संविधान के अनुच्छेद 55 (3) के तहत भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं, अर्थात जनता राष्ट्रपति के निर्वाचन में प्रत्यक्षतः भाग नहीं लेती। इस प्रकार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन है।

16. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (e) (b) & (c)
Solution:संविधान के अनुच्छेद 55 (3) के तहत भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं, अर्थात जनता राष्ट्रपति के निर्वाचन में प्रत्यक्षतः भाग नहीं लेती। इस प्रकार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन है।

17. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल के सदस्य होते हैं- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(2) राज्य विधान मंडलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(3) सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(4) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

Correct Answer: (d) 1, 3, 4 सही हैं।
Solution:संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्यों का प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं-

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(2) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(3) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70 वें संविधान संशोधन, 1992 द्वारा अंतःस्थापित) राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य इस निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं।

नोट : राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में जम्मू और कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को अभी शामिल नहीं किया गया है।

18. ष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कौन-से सदस्य शामिल होते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
Solution:संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्यों का प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं-

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(2) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(3) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70 वें संविधान संशोधन, 1992 द्वारा अंतःस्थापित) राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य इस निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं।

नोट : राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में जम्मू और कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को अभी शामिल नहीं किया गया है।

19. भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) दिल्ली तथा पुडुचेरी
Solution:संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्यों का प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं-

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(2) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(3) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70 वें संविधान संशोधन, 1992 द्वारा अंतःस्थापित) राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य इस निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं।

नोट : राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में जम्मू और कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को अभी शामिल नहीं किया गया है।

20. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण में सम्मिलित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

Correct Answer: (d) राज्यों की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
Solution:संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्यों का प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं-

(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य

(2) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

(3) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70 वें संविधान संशोधन, 1992 द्वारा अंतःस्थापित) राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य इस निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं।

नोट : राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में जम्मू और कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को अभी शामिल नहीं किया गया है।