Solution:राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका (सूत्र) अनुच्छेद 55 में वर्णित है, जिसके अनुसार केवल कथन 2 सही है।विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के मत का मूल्य
राज्य की जनसंख्या
राज्य की विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या × 1000
(उपर्युक्त सूत्र में यदि शेष 500 से अधिक है, तो मतों के मूल्य में एक जोड़ दिया जाएगा, जबकि इससे कम होने पर उसे नहीं गिना जाएगा। साथ ही यहां 'जनसंख्या' से तात्पर्य अनुच्छेद 55 के स्पष्टीकरण के अनुसार, वर्ष 2026 के पश्चात की पहली जनगणना के सुसंगत आंकड़े प्रकाशित होने तक 1971 की जनगणना में अभिनिश्चित जनसंख्या से है)।
संसद के निर्वाचित सदस्य के मत का मूल्य
सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के मतों का कुल मान
निर्वाचित संसद सदस्यों की कुल संख्या
(उपर्युक्त सूत्र में यदि शेषफल आधे से कम है, तो नहीं गिना जाएगा और यदि ज्यादा है तो उसे एक गिना जाएगा)।
12 वें राष्ट्रपति चुनाव, 2002 में 4896 मतदाता थे, अतः कथन (3) गलत है। वर्ष 2022 में संपन्न 16वें राष्ट्रपति चुनाव में मत देने के योग्य निर्वाचकों की कुल संख्या 4796 थी।