राष्ट्रपति (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

31. 2022 के राष्ट्रपति के निर्वाचन में राजस्थान विधानसभा के प्रत्येक सदस्य का मत-मूल्य था- [Raj.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) 129
Solution:वर्ष 2022 के भारतीय राष्ट्रपति के निर्वाचन में प्रत्येक संसद सदस्य का मत-मूल्य 700 था, जबकि प्रमुख राज्यों की विधानसभाओं के प्रत्येक सदस्य का मत-मूल्य इस प्रकार था: उत्तर प्रदेश - 208 (सर्वाधिक); तमिलनाडु - 176; झारखंड आंध्र प्रदेश 159; केरल गुजरात - 147; तेलंगाना 176; महाराष्ट्र- 175; बिहार - 173; 152; प. बंगाल 132; मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ - 129; राजस्थान 129; असम 151; ओडिशा 149; 131; कर्नाटक 131; 116; पंजाब 116; हरियाणा - 112; उत्तराखंड 64; सिक्किम 7 (न्यूनतम)।

32. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि - [I.A.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (c) वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
Solution:अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य विधानमंडल के उच्च सदन अर्थात विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते हैं, अतः यदि मुख्यमंत्री इस सदन का सदस्य है, तो वह राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता है।

33. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोटों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को विधानसभा की कुल निर्वाचित सदस्य संख्या द्वारा विभाजित कर प्राप्त भागफल की एक हजार के गुणकों के बराबर होती है। वर्तमान स्थिति (1997) में "जनसंख्या" से तात्पर्य किस वर्ष की जनगणना द्वारा यथा अभिनिश्चित जनसंख्या से है? [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) 1971 जनगणना
Solution:42वें संविधान संशोधन 1976 के अनुसार, राष्ट्रपति के निर्वाचन में जनसंख्या से आशय 1971 की जनगणना द्वारा अभिनिश्चित जनसंख्या से है। 84 वें संशोधन अधिनियम, 2001 द्वारा इसे अब वर्ष 2026 के पश्चात की पहली जनगणना के सुसंगत आंकड़े प्रकाशित होने तक के लिए निर्धारित किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 55 के 'स्पष्टीकरण' में इस बात का उल्लेख किया गया है।

34. राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया के संबंध में क्या सही नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया (रीति) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 55 में निहित है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन हेतु उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के लिए 50 प्रस्तावकों और 50 समर्थकों की हस्ताक्षरित सूची जमा करनी होती है। इस चुनाव में राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों के वोटों का मूल्य अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जो कि वर्ष 2026 के पश्चात की गई पहली जनगणना के सुसंगत आंकड़े प्रकाशित होने तक वर्ष 1971 की जनगणना के आंकड़ों पर आधारित है। इस प्रकार प्रश्नगत तीनों कथन सही हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (d) होगा।

35. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (b) पढ़ा-लिखा हो
Solution:संविधान के अनुच्छेद 58(1) में राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताओं का उल्लेख किया गया है जिसके अनुसार, उम्मीदवार का पढ़ा-लिखा होना अर्हता नहीं है।

36. भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

(1) उसे भारत का जन्मा नागरिक होना चाहिए

(2) उसे पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर लेनी चाहिए

(3) उसे संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए

इनमें से-

Correct Answer: (b) 2 सही है
Solution:राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के लिए अनुच्छेद 58(1) के अनुसार, निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-

(1) भारत का नागरिक हो,

(2) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो,

(3) लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो।

अतः स्पष्ट है कि राष्ट्रपति पद हेतु भारत का नागरिक होना आवश्यक है न कि भारत का जन्मा नागरिक। इसी प्रकार उसे संसद (राज्य सभा एवं लोक सभा) का सदस्य नहीं बल्कि लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखनी चाहिए।

37. एक सांसद अथवा विधानसभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परंतु - [U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (c) निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
Solution:संविधान के अनु. 59(1) के अनुसार, यदि संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का कोई सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है तो यह समझा जाएगा कि उसने उस सदन में अपना स्थान राष्ट्रपति के रूप में अपने पद ग्रहण की तारीख से रिक्त कर दिया है। दिए गए विकल्पों में निकटतम विकल्प (c) है, अतः यही अभीष्ट उत्तर है।

38. भारत का राष्ट्रपति कितनी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है? [67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

Correct Answer: (d) कितनी भी बार
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 57 राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता निर्धारित करता है। इस अनुच्छेद के अनुसार, कोई व्यक्ति जो राष्ट्रपति के रूप में पद धारण करता है या कर चुका है, इस संविधान के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए उस पद के लिए पुनर्निर्वाचन का पात्र होगा। इस प्रकार भारत का राष्ट्रपति कितनी भी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है।

39. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 57
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 57 राष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता निर्धारित करता है। इस अनुच्छेद के अनुसार, कोई व्यक्ति जो राष्ट्रपति के रूप में पद धारण करता है या कर चुका है, इस संविधान के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए उस पद के लिए पुनर्निर्वाचन का पात्र होगा। इस प्रकार भारत का राष्ट्रपति कितनी भी बार पुनः चुनाव के लिए पात्र होता है।

40. अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है, तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है- [38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

Correct Answer: (c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
Solution:अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को अनुच्छेद 71(1) के अनुसार, भारत के सर्वोच्च न्यायालय को सौंपा जाएगा और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया गया विनिश्चय अंतिम होगा।