Correct Answer: (d) संसद के विश्रांतिकाल के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति
Solution:संविधान का भाग V संघ (The Union) के बारे में है। इसमें कुल पांच अध्याय हैं। अध्याय I कार्यपालिका के बारे में, अध्याय II संसद के बारे में, अध्याय III राष्ट्रपति के विधायी शक्ति के बारे में, अध्याय IV संघ की न्यायपालिका के बारे में तथा अध्याय V भारत का नियंत्रक, महालेखापरीक्षक के बारे में है। संसद में चर्चा पर निर्बंधन (अनुच्छेद 121), संसद की संयुक्त बैठक (अनुच्छेद 108) तथा संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा (अनुच्छेद 120) का उपबंध अध्याय II में तथा राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति (अनुच्छेद 123) का उपबंध अध्याय III में है।