राष्ट्रपति

Total Questions: 21

11. ....... राष्ट्रपति को संसद और राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित कानूनों तथा समवर्ती सूची में शामिल विषयों के बीच विसंगतियों को दूर करने का अधिकार देता है। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 254
Solution:भारत के संविधान का अनुच्छेद 254 राष्ट्रपति की संसद द्वारा पारित कानूनों और राज्य विधानसभाओं द्वारा पारित कानूनों तथा समवर्ती सूची में शामिल विषयों के बीच विसंगतियों को दूर करने का अधिकार देता है।

12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा? [MTS (T-I) 20 अक्टूबर, 2021 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 52
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार, भारत का एक राष्ट्रपति होगा। अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल द्वारा होता है। अनुच्छेद 58 में राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए अर्हताओं के संबंध में प्रावधान है।

13. भारत के राष्ट्रपति को हटाने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? [CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (II-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (I-पाली)]

A. महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है।

B. महाभियोग के आरोप उस सदन के एक-तिहाई सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए, जिसमें प्रक्रिया शुरू की गई है।

C. महाभियोग प्रक्रिया में राष्ट्रपति को 30 दिनों का नोटिस दिया जाना चाहिए।

D. महाभियोग प्रस्ताव उस सदन की कुल सदस्यता के दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाता है।

Correct Answer: (d) केवल A और D
Solution:भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाने के लिए अनुच्छेद 61 के तहत महाभियोग का प्रावधान किया गया है। संविधान का अतिक्रमण करने पर संसद द्वारा राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का प्रस्ताव लाया जाता है। महाभियोग का प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है। महाभियोग का आरोप, उस सदन के एक-चौथाई सदस्यों द्वारा, जिसमें प्रक्रिया शुरू की गई है, हस्ताक्षरित होना चाहिए। साथ ही 14 दिन पूर्व इसकी नोटिस (सूचना) राष्ट्रपति को दी जानी चाहिए। महाभियोग का प्रस्ताव सदन की कुल सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाना चाहिए। अतः केवल कथन A और D सही हैं।

14. भारत में, निम्नलिखित में से किसके पास किसी अपराधी के दंड को क्षमा करने, प्रविलंबित करने या कम करने की शक्ति है? [CGL (T-I) 27 जुलाई, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 17 नवंबर, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) राष्ट्रपति
Solution:राष्ट्रपति को अनुच्छेद 72 के तहत क्षमा दान की शक्ति दी गई है जिसके तहत वह किसी अपराधी के दंड को क्षमा कर सकता है अथवा उसका प्रविलंबन, विराम, परिहार या लघुकरण कर सकता है। यह उन सभी मामलो में, जिनमें दंड या दंडादेश सेना न्यायालय ने दिया है उस पर भी लागू होगा।

15. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72, क्षमादान आदि और कुछ मामलों में सजा को निलंबित, परिहार या लघुकरण करने की ....... की शक्ति से संबंधित है। [CHSL (T-I) 21 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति
Solution:राष्ट्रपति को अनुच्छेद 72 के तहत क्षमा दान की शक्ति दी गई है जिसके तहत वह किसी अपराधी के दंड को क्षमा कर सकता है अथवा उसका प्रविलंबन, विराम, परिहार या लघुकरण कर सकता है। यह उन सभी मामलो में, जिनमें दंड या दंडादेश सेना न्यायालय ने दिया है उस पर भी लागू होगा।

16. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है? [CHSL (T-I) 13 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) 61
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 61 में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है।

17. भारतीय संविधान के भाग V अध्याय II में निम्नलिखित में से कौन-से उपबंध शामिल नहीं हैं? [CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) संसद के विश्रांतिकाल के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति
Solution:संविधान का भाग V संघ (The Union) के बारे में है। इसमें कुल पांच अध्याय हैं। अध्याय I कार्यपालिका के बारे में, अध्याय II संसद के बारे में, अध्याय III राष्ट्रपति के विधायी शक्ति के बारे में, अध्याय IV संघ की न्यायपालिका के बारे में तथा अध्याय V भारत का नियंत्रक, महालेखापरीक्षक के बारे में है। संसद में चर्चा पर निर्बंधन (अनुच्छेद 121), संसद की संयुक्त बैठक (अनुच्छेद 108) तथा संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा (अनुच्छेद 120) का उपबंध अध्याय II में तथा राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति (अनुच्छेद 123) का उपबंध अध्याय III में है।

18. भारत में राष्ट्रपति द्वारा अधिकतम ....... सदस्यों को राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए मनोनीत किया जा सकता है। [MTS (T-I) 16 मई, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (a) 12
Solution:संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत राष्ट्रपति को राज्य सभा में कुल 12 सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति दी गई है। राष्ट्रपति ऐसे व्यक्तियों को जो साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखते हैं, राज्य सभा का सदस्य मनोनीत कर सकता है।

19. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति
Solution:भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है। संविधान के अनुच्छेद 124 (2) के तहत राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को नियुक्त करने की शक्ति दी गई है। वर्तमान में संवैधानिक परंपरा के अनुसार उच्चतम न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाता है

20. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे? [CGL (T-I) 01 दिसंबर, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) प्रणब मुखर्जी
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे। उन्होंने 24 जून, 1991 से 15 मई, 1996 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में योजना आयोग का स्थान नीति आयोग ने ले लिया है, जिसकी स्थापना 1 जनवरी, 2015 को हुई थी।