Correct Answer: (c) पशुपालन और डेयरी विभाग
Solution:अप्रैल, 2022 में पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार ने उत्तराखंड में वन हेल्थ (One Health) पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में शुरू की गई प्रमुख गतिविधियों में बीमारी के प्रकोप, प्रसार, प्रबंधन और लक्षित निगरानी योजना के विकास से जुड़े आंकड़ों के संग्रह तंत्र को संस्थागत बनाना, प्रयोगशालाओं के नेटवर्क को एकीकृत करना, सभी क्षेत्रों में संचार रणनीति विकसित करना और लागू करना और आंकड़ों को राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के डिजिटल तंत्र के साथ एकीकृत करना शामिल है। 28 जून, 2022 को 'वन हेल्थ' को बंगलुरू, कर्नाटक में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया। बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से पशुपालन और डेयरी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) क्रियान्वयन साझीदार के तौर पर कर्नाटक और उत्तराखंड राज्यों में 'वन हेल्थ' प्रारूप को लागू करने की जिम्मेदारी का वहन कर रहे हैं।