Correct Answer: (b) पोर्टल
Solution:फरवरी, 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार आईडी- एक परिवार एक पहचान (Family ID - One Family One Identity) नामक एक पोर्टल लांच किया। वर्तमान में राशन कार्ड से आच्छादित समस्त लाभार्थी इस पोर्टल पर जाकर अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे समस्त परिवार जो कि राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, वह इस पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करते हुए फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं। फैमिली आईडी के तहत, राज्य सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार इकाइयों को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी तथा राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित करेगी, जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर के लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। यह पोर्टल उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है, जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं।