1. वनीकरण और व्यर्थभूमि विकास
2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधरोपण
3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
4. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि को रोकने के लिए पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति, 1988 में सम्मिलित हैं-
Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:राष्ट्रीय वन नीति, 1988 में सम्मिलित हैं- 1. वनीकरण एवं व्यर्थभूमि विकास, 2. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधरोपण तथा 3. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति, जबकि पीड़कनाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन इसमें शामिल नहीं है।