निर्देश:-
नीचे दिए गए गद्य में कुछ शब्द छोड़ दिए गए हैं और प्रत्येक रिक्त स्थान के चार विकल्प दिए गए हैं। इन चारों में से कौन - सा विकल्प रिक्त स्थान की पूर्ति करेगा-
मोबाइल फोन, टेलीविजन या टैबलेट जैसे (1)____ के स्क्रीन पर बच्चों के ज्यादा समय देने को लेकर हाल के वर्षों में (2)____ अध्ययन हुए हैं। इनके (3)____ का इशारा करते हैं कि (4)____ इस बात स्क्रीन टाइम तन्त्रिका सम्बन्धी विकास और आपसी मेलजोल बढ़ाने में (5)____ बनते हैं।
Correct Answer: (b) उपकरणों
Solution:रिक्त स्थान (1) के लिए सबसे उपयुक्त विकल्पित शब्द उपकरणों है। वाक्यांश इस प्रकार बनेगा- मोबाइल फोन, टेलीविजन या टैबलेट जैसे उपकरणों।