रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं (भाग – 6)

Total Questions: 53

11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में 'शिक्षा मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाए रखना उसका उद्देश्य है।

Correct Answer: (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
Solution:उपर्युक्त दोनों उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शिक्षा मित्र योजना का कार्यान्वयन वर्ष 2000-2001 में प्रारंभ किया गया। इस योजना का उद्देश्य अध्यापक- छात्र अनुपात के मानक को बनाए रखना था। अतः कथन एवं कारण दोनों सही हैं, परंतु कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

12. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ? [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (b) 1994 में
Solution:प्राथमिक शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने स्कूल छोड़ने की दर को कम करने, सामाजिक लिंगभेद की दर को कम करने तथा बच्चों की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ष 1994 में किया गया था।

13. प्रारंभिक शिक्षा कोष (पी.एस. के.) की स्थापना वर्ष 2005 में निम्न में से किस प्राप्ति हेतु की गई थी? [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

Correct Answer: (c) केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए शिक्षा उपकर हेतु।
Solution:प्रारंभिक शिक्षा कोष का गठन केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2005 में शिक्षा उपकर से प्राप्त राजस्व के संग्रहण हेतु किया गया था।

14. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड संबंधित है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) प्राथमिक शिक्षा
Solution:वर्ष 1987 में प्रारंभ ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का उद्देश्य देश के सभी प्राथमिक स्कूलों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं एवं सेवाओं को उपलब्ध कराना था।

15. भारत में, वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई 'इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज' योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
Solution:'माध्यमिक स्तर पर निःशक्तजन समावेशी शिक्षा योजना' (Inclusive Education for Disabled at Secondary Stage : IEDSS) वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई। यह योजना पहले से चल रही निःशक्त बच्चों के लिए एकीकृत शिक्षा (IEDC) योजना के स्थान पर लाई गई थी। इसके अंतर्गत कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले निःशक्त बच्चों की समावेशी शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना वर्ष 2013 से 'राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान' (RMSA) के अंतर्गत सम्मिलित कर ली गई है।

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

सूची-Iसूची-II
A. सर्व शिक्षा अभियान1. 1987
B. साक्षर भारत मिशन2. 1988
C. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड3. 2001
D. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन4. 2009

 

          (A)

        (B)

      (C)

          (D)

(a)

3

4

1

2

(b)

4

3

2

1

(c)

1

2

3

4

(d)

1

2

4

3

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलन निम्नानुसार है-
योजनाप्रारंभ वर्ष
सर्व शिक्षा अभियान2001
साक्षर भारत मिशन2009
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड1987
राष्ट्रीय साक्षरता मिशन1988

17. एड्रागोगी क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (a) प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) का दूसरा नाम
Solution:एड्रागोगी (Andragogy) प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) का दूसरा नाम है।

18. रूडसेट संस्थान के प्रारंभ करने का उद्देश्य है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (c) बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वयं का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना।
Solution:रूडसेट संस्थान को प्रारंभ करने का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवको को स्वयं के उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता का प्रशिक्षण देना है।

19. हाल में (वर्ष 2013 में) 'रोशनी' शब्द समाचारों में था। यह संबंधित है [U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

Correct Answer: (b) जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से
Solution:जून, 2013 में तत्कालीन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों में ग्रामीण युवाओं के लिए नई कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 'रोशनी' की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जनजातीय युवाओं का कौशल विकास कर उनकी आजीविका में सुधार करने का प्रावधान है।

20. भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को क्या कहते हैं? [Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) 15 सूत्रीय कार्यक्रम
Solution:भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम 15 सूत्रीय कार्यक्रम है, जबकि देश में निर्धनता निवारण हेतु 20 सूत्रीय कार्यक्रम है।