1. MPLADS निधियां टिकाऊ परिसंपत्तियों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में ही प्रयुक्त हो सकती हैं।
2. प्रत्येक सांसद की निधि एक निश्चित अंश अनुसूचित जाति/ जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है।
3. MPLADS निधियां वार्षिक आधार पर स्वीकृति की जाती हैं और अप्रयुक्त निधि को अगले वर्ष के लिए अग्रेनीत नहीं किया जा सकता।
4. कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10% कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रति वर्ष निरीक्षण अनिवार्य है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
Correct Answer: (d) केवल 1, 2 और 4
Solution:संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (Members of Parliament Local Area Development Scheme - MPLADS) केंद्र सरकार की योजना है, जिसकी शुरुआत दिसंबर, 1993 में की गई थी। इसके तहत सांसद अपने क्षेत्र में साल में 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य को मंजूरी दे सकते हैं। लोक सभा के अलावा राज्य सभा सांसदों के पास भी यह निधि होती है। MPLADS निधियां टिकाऊं परिसंपत्तियों जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, सड़क आदि की भौतिक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में प्रयुक्त हो सकती हैं। प्रत्येक सांसद की निधि का एक निश्चित प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति जनसंख्या के लाभार्थ प्रयुक्त होना आवश्यक है। MPLADS के तहत आवंटित राशि नॉन-लैप्सेबल (Non-Lapsable) होती है। कार्यान्वित हो रहे सभी कार्यों में से कम-से-कम 10 प्रतिशत कार्यों का जिला प्राधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष निरीक्षण अनिवार्य है।