रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याणकारी योजनाएं (भाग – 6)

Total Questions: 53

31. नीचे दिए गए कारकों में कौन भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

1. आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

2. सामाजिक नियोजन

3. जनसंख्या वृद्धि

4. भौतिक समृद्धता

नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (e) उपरोक्त सभी
Solution:भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक नियोजन, जनसंख्या वृद्धि तथा भौतिक समृद्धता चारों को उत्तरदायी माना जा सकता है।

32. निम्नलिखित में से 'कुरुक्षेत्र' के बारे में क्या सत्य है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

Correct Answer: (b) यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पुस्तिका है।
Solution:कुरुक्षेत्र' ग्रामीण विकास पर केंद्रित एक पत्रिका है, जिसका प्रकाशन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा किया जाता है।

33. नियोजन आयोग के विशेषज्ञ पैनल ने हाल ही में कर लगाने योग्य आय पर उपकर की संस्तुति की है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (c) निःशुल्क स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु
Solution:योजना आयोग के विशेषज्ञ पैनल ने अगस्त, 2011 में संव्यवहार कर (Transaction Tax) न लगाने की संस्तुति की किंतु सभी नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'स्वास्थ्य अधिभार' (Health Surcharge) लगाने की सिफारिश की थी।

34. राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना की गई- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) 1979
Solution:राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी।

35. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है - [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (d) हैदराबाद में
Solution:राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित है।

36. कापार्ट का संबंध है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से
Solution:'लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद' अर्थात कापार्ट (Council for Advancement of People's Action and Rural Technology : CAPART) का गठन 1 सितंबर, 1986 को किया गया था। कापार्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समृद्धि के लिए परियोजनाओं के कार्यान्वयन में स्वैच्छिक कार्य को प्रोत्साहन देना और उनमें मदद करना है।

37. कापार्ट (CAPART) एक स्ववित्त संस्था है, जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

Correct Answer: (b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
Solution:'लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद' अर्थात कापार्ट (Council for Advancement of People's Action and Rural Technology : CAPART) का गठन 1 सितंबर, 1986 को किया गया था। कापार्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करता है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समृद्धि के लिए परियोजनाओं के कार्यान्वयन में स्वैच्छिक कार्य को प्रोत्साहन देना और उनमें मदद करना है।

38. 'आधार' एक कार्यक्रम है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
Solution:भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रवर्तित 'आधार' भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यक्रम है। यह 12 अंकीय विशेष पहचान संख्या है, जिसमें शिशुओं सहित प्रत्येक व्यक्ति की आधारभूत जनसांख्यिकीय एवं बायोमैट्रिक सूचना-फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स एवं आइरिश स्कैन डाटाबेस संग्रहीत करके तैयार किया जाता है। इसका प्रयोग बैंक खाता खोलने, टेलीफोन/मोबाइल कनेक्शन लेने, हवाई या रेल टिकट प्राप्त करने आदि में पहचान के तौर पर किया जा सकता है।

39. देश में प्रत्येक व्यक्ति को निर्दिष्ट की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या का ब्रांड नाम होगा- [.P.P.C.S (Mains) 2009]

Correct Answer: (c) आधार
Solution:भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रवर्तित 'आधार' भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यक्रम है। यह 12 अंकीय विशेष पहचान संख्या है, जिसमें शिशुओं सहित प्रत्येक व्यक्ति की आधारभूत जनसांख्यिकीय एवं बायोमैट्रिक सूचना-फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स एवं आइरिश स्कैन डाटाबेस संग्रहीत करके तैयार किया जाता है। इसका प्रयोग बैंक खाता खोलने, टेलीफोन/मोबाइल कनेक्शन लेने, हवाई या रेल टिकट प्राप्त करने आदि में पहचान के तौर पर किया जा सकता है।

40. निम्न में से किसे आप ग्राम 'तेम्भली' से संबद्ध करेंगे जो सितंबर, 2010 में चर्चा में था? [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) आधार परियोजना
Solution:सितंबर, 2010 में महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का 'तेम्भली' गांव चर्चा में था, क्योंकि यहां पर विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित 'आधार परियोजना' की सर्वप्रथम शुरुआत हुई थी।