Correct Answer: (c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
Solution:भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रवर्तित 'आधार' भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यक्रम है। यह 12 अंकीय विशेष पहचान संख्या है, जिसमें शिशुओं सहित प्रत्येक व्यक्ति की आधारभूत जनसांख्यिकीय एवं बायोमैट्रिक सूचना-फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट्स एवं आइरिश स्कैन डाटाबेस संग्रहीत करके तैयार किया जाता है। इसका प्रयोग बैंक खाता खोलने, टेलीफोन/मोबाइल कनेक्शन लेने, हवाई या रेल टिकट प्राप्त करने आदि में पहचान के तौर पर किया जा सकता है।