1. गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण से संबंधी जागरूकता उत्पन्न करना।
2. छोटे बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता की घटना को कम करना।
3. बाजरा, मोटा अनाज तथा अपरिष्कृत चावल के उपभोग को बढ़ाना।
4. मुर्गी के अंडों के उपभोग को बढ़ाना।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
Correct Answer: (a) केवल 1 और 2
Solution:राष्ट्रीय पोषण मिशन (वर्तमान में पोषण अभियान) का कार्यान्वयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारत के 200 गंभीर स्थिति वाले जिलों में बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने तथा उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु क्रियान्वित किया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूक करना तथा छोटे बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता की घटना को कम करना है। मोटे अनाजों तथा मुर्गी के अंडों के उपभोग को बढ़ाना इसका उद्देश्य नहीं है।