Correct Answer: (d) रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह
Solution:रौलेट एक्ट मार्च, 1919 में लागू किया गया था, जिसके विरुद्ध गांधीजी ने 6 अप्रैल, 1919 को देशव्यापी हड़ताल का आयोजन कराया था। जलियांवाला बाग (अमृतसर) में 13 अप्रैल, 1919 को शांतिपूर्ण जनसभा में ब्रिगेडियर जनरल डायर (रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर) ने नृशंस नरसंहार कराया था।