Correct Answer: (a) महासागरीय लवणता कर्क एवं मकर रेखाओं पर अधिकतम होती है।
Solution:भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर सामान्य रूप से लवणता में कमी आ जाती है। परंतु उच्चतम लवणता 20°-40° उत्तरी अक्षांशों में पाई जाती है, जहां पर उसकी मात्रा 36% रहती है; क्योंकि इन भागों में उच्च तापक्रम तथा उच्च वाष्पीकरण के साथ आर्द्रता न्यून होती है। कर्क रेखा एवं मकर रेखा 23°30' अक्षांशों पर स्थित होती है, अतः इस स्थान पर लवणता सर्वाधिक पाई जाती है।