लिंग (Part-2)Total Questions: 5011. निम्न में से कौन-सा शब्द 'बिल्ली' शब्द का पुल्लिंग है? [UPSI Exam, 19-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) बिल्ला(b) बिलाव(c) बिलाब(d) बिलौटा(e) (a&b)Correct Answer: (e) (a&b)Solution:'बिल्ली' शब्द का पुल्लिंग बिल्ला तथा बिलाव दोनों होता है, जबकि परीक्षा संस्था UPPRPB ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है।12. संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है, उसमें कौन-सा लिंग होता है? [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (द्वितीय पाली) परीक्षा 2019](a) पुल्लिंग(b) स्त्रीलिंग(c) नपुंसकलिंग(d) उभयलिंगीCorrect Answer: (b) स्त्रीलिंगSolution:संज्ञा के जिस रूप से स्त्रीत्व का बोध होता है, उसमें स्त्रीलिंग होता है। जैसे- कटार, गंगा, चमेली आदि।13. जिन भाववाचक संज्ञाओं के अन्त में 'हट' होता है, उनका लिंग होता है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (द्वितीय पाली) परीक्षा 2019](a) पुल्लिंग(b) स्त्रीलिंग(c) नपुंसकलिंग(d) उभयलिंगCorrect Answer: (b) स्त्रीलिंगSolution:जिन भाववाचक संज्ञाओं के अन्त में 'ट' 'वट' या 'हट' होता है, वे स्त्रीलिंग होती हैं। जैसे-सजावट, चिकनाहट, झंझट, आहट इत्यादि।14. इनमें से कौन-सा शब्द 'स्त्रीलिंग' है? [U.P. SI-2021](a) अजवायन(b) टोप(c) पराठा(d) रसगुल्लाCorrect Answer: (a) अजवायनSolution:'अजवायन' स्त्रीलिंग शब्द है, जबकि शेष पुल्लिंग शब्द हैं।15. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो। सभी को ईश्वर की करनी चाहिए। [SSC. G.D. 2024](a) भक्ति(b) शक्ति(c) देखरेख(d) अग्निCorrect Answer: (a) भक्तिSolution:सभी को ईश्वर की 'भक्ति' करनी चाहिए। अतः रिक्त स्थान पर सही स्त्रीलिंग शब्द 'भक्ति' होना चाहिए। भक्ति का अर्थ है, श्रद्धा या प्रेमपूर्वक इष्ट के प्रति लगाव ।16. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान के लिए सही स्त्रीलिंग रूप वाला विकल्प हो । तुम्हारे ठीक न होने की_______मुझे बहुत देरी से मिली। [SSC. G.D. 2024](a) अवस्था(b) स्वास्थ्य(c) कहानी(d) खबरCorrect Answer: (d) खबरSolution:ठीक न होने की मुझे बहुत देर से मिली। इस वाक्य में रिक्त स्थान पर सही विकल्पित शब्द 'खबर का चयन किया जा सकता है। शेष शब्द इस वाक्य के सन्दर्भ में सही नहीं हैं।17. स्त्रीलिंग शब्द होते हैं। [UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) वृक्षों के नाम(b) पर्वतों के नाम(c) नक्षत्रों के नाम(d) देशों के नामCorrect Answer: (c) नक्षत्रों के नामSolution:नक्षत्रों के नाम स्त्रीलिंग शब्द होते हैं। जैसे-रोहिणी, भरणी, अश्विनी आदि। वृक्षों, पर्वतों एवं देशों के नाम पुल्लिंग होते हैं। जैसे-पीपल, बरगद, हिमालय, भारत आदि।18. निम्न प्रश्न लिंग से सम्बन्धित है- [UPSSSC नलकूप चालक परीक्षा, 2016]निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिए -1. अकारान्त तथा आकारान्त पुल्लिंग शब्दों को ईकारान्त कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।2. जातिबोधक शब्दों के अन्तिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं 'इन' और कहीं 'आइन' प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।(a) केवल 1 सही है(b) केवल 2 सही है(c) 1 और 2 दोनों सही हैं(d) 1 और 2 दोनों गलत हैंCorrect Answer: (c) 1 और 2 दोनों सही हैंSolution:अकारान्त तथा आकारान्त पुल्लिंग शब्दों को ईकारान्त कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं। जैसे-नर-नारी, लड़का-लड़की। जातिबोधक शब्दों के अन्तिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं 'इन' और 'आइन' प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है। जैसे-माली-मालिन, बनिया-बनियाइन।19. 'मन गढ़न्त, शिष्टता और घबराहट' इन शब्दों के लिंग बताइए। [V.D.O. परीक्षा, 2023](a) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग(b) पुल्लिंग, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग(c) पुल्लिंग व स्त्रीलिंग दोनों, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग(d) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और पुल्लिंगCorrect Answer: (a) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंगSolution:प्रश्नान्तर्गत् उल्लिखित शब्द 'मन गढ़न्त, शिष्टता और घबराहट' स्त्रीलिंग शब्द हैं। प्रायः भाववाचक शब्द स्त्रीलिंग में होते हैं। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।20. लिंग बदलिए- [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024](a) नागरी(b) नागर(c) नगरी(d) निगरCorrect Answer: (c) नगरीSolution:'नगर' पुल्लिंग शब्द है, जिसका स्त्रीलिंग शब्द नगरी है। नगर में प्रचलित लिपि से नागरी लिपि का नामकरण भी माना गया है। नगर में रहने वाले को नागर कहते हैं। इसी नागर से नागरिक शब्द बना है।Submit Quiz« Previous12345Next »