लिंग (Part-2)Total Questions: 5041. 'स्त्री' शब्द का बहुवचन बताइए। [UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) स्त्रि(b) स्त्रियाँ(c) स्त्रियों(d) स्त्रियायेंCorrect Answer: (b) स्त्रियाँSolution:'स्त्री' शब्द का बहुवचन 'स्त्रियाँ' है।42. 'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है? [UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2014 UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) दाती(b) दातृ(c) दात्री(d) धात्रीCorrect Answer: (c) दात्रीSolution:'दाता' का स्त्रीलिंग 'दात्री' होता है।43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? [High Court ARO Exam, 2016](a) पीतल(b) देवनागरी(c) हिमालय(d) चीनCorrect Answer: (b) देवनागरीSolution:'देवनागरी' शब्द स्त्रीलिंग है, जबकि पीतल, हिमालय एवं चीन शब्द पुल्लिंग हैं।44. लिंग बताइए- [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (सा. चयन) परीक्षा, 2016](a) पुल्लिंग(b) स्त्रीलिंग(c) उभयलिंग(d) नपुंसकलिंगCorrect Answer: (c) उभयलिंगSolution:'मन-गढ़न्त', हिन्दी व्याकरण के अनुसार स्त्रीलिंग शब्द है। हिन्दी भाषा में दो ही लिंग होते हैं- पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग।45. ब्राह्मण शब्द का स्त्रीलिंग बताएँ। [UPSI Exam, 13-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) ब्रम्ही(b) ब्राम्ही(c) ब्राह्मणी(d) ब्रम्हिनीCorrect Answer: (c) ब्राह्मणीSolution:'ब्राह्मण' का स्त्रीलिंग 'ब्राह्मणी' होता है।46. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (I-पॉली)](a) सौभाग्य(b) सुन्दरता(c) काव्य(d) चन्द्रCorrect Answer: (b) सुन्दरताSolution:'सुन्दरता' स्त्रीलिंग है। जो शब्द स्त्री 'जाति' का बोध कराए, उसे व्याकरण में स्त्रीलिंग कहते हैं।47. 'एकाकिनी' शब्द का लिंग बदलें। [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली) UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) एक(b) एकाकिन(c) एकाकिनी(d) एकाकीCorrect Answer: (d) एकाकीSolution:'एकाकिनी' शब्द स्त्रीलिंग है। इसका पुल्लिंग 'एकाकी' होता है।48. "पुजारी" शब्द का स्त्रीलिंग रूप दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है? [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) पूजारिन(b) पूजाराइन(c) पूजारीन(d) पुजारिनCorrect Answer: (d) पुजारिनSolution:"पुजारी" शब्द पुल्लिंग है, जिसका स्त्रीलिंग "पुजारिन" होगा।49. अध्यापक [High Court (Group C) Exam, 2017](a) अध्यापन(b) अध्ययन(c) अध्यापिका(d) अध्ययनशीलCorrect Answer: (c) अध्यापिकाSolution:जिन पुल्लिंग शब्दों के अन्त में 'अक' होता है, उनमें 'अंक' के स्थान पर 'इका' कर देने से वे शब्द स्त्रीलिंग बन जाते हैं। जैसे-सेवक > सेविका, बालक बालिका, अध्यापक > अध्यापिका आदि।50. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? [UPSSSC UDA/LDA 2022](a) वचन(b) प्रहार(c) कुण्डली(d) सर्पCorrect Answer: (c) कुण्डलीSolution:प्रस्तुत विकल्पों में विकल्प (c); अर्थात कुण्डली शब्द स्त्रीलिंग है। वचन, प्रहार एवं सर्प पुल्लिंग शब्द हैं।Submit Quiz« Previous12345