1. वे साधारणतः लाल रंग की होती हैं।
2. वे नाइट्रोजन और पोटाश से समृद्ध होती है।
3. उनका राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अच्छा विकास हुवा है।
4. इन निट्टियों में टैपियोका और काजू की अच्छी उपज होती है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
Correct Answer: (c) 1 और 4
Solution:लैटेराइट मिट्टी का लाल रंग लोहे के ऑक्साइड के कारण होता है। ये मिट्टियां सामान्यतः लौह तथा एल्युमीनियम में समृद्ध होती है, जबकि इनमें नाइट्रोजन, पोटाश, चूना तथा जैविक पदार्थों की कमी होती है। इस मृदा का सर्वाधिक विकास केरल, महाराष्ट्र एवं मेघालय में पाया जाता है। ये प्रायः कम उर्वरता वाली मिट्टियां हैं, किंतु उर्वरकों के प्रयोग से इनमें कपास, चावल, रागी, गन्ना, दाल, चाय, कहवा, टैपियोका और काजू आदि की कृषि की जाती है।