Correct Answer: (c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
Solution:1919 के भारत शासन अधिनियम की धारा 96 (C) के अंतर्गत भारत में प्रथम लोक सेवा आयोग 1 अक्टूबर, 1926 को स्थापित किया गया। उस समय इसमें एक अध्यक्ष तथा चार सदस्य थे। सर रॉस बार्कर इसके प्रथम अध्यक्ष थे। 1935 के अधिनियम के तहत इसका नाम 1 अप्रैल, 1937 को संघीय (Federal) लोक सेवा आयोग रखा गया तथा 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने के साथ यह संघ (Union) लोक सेवा आयोग में परिवर्तित हो गया। प्रांतीय स्तर पर पहली बार 1930 में 'मद्रास सेवा आयोग' की स्थापना की गई थी। 1935 के अधिनियम के तहत प्रत्येक प्रांत या प्रांतों के समूह के लिए प्रांतीय (Provincial) लोक सेवा आयोग हेतु भी प्रावधान किए गए थे, जिसके तहत 1937 में 7 प्रांतीय लोक सेवा आयोग स्थापित हुए थे।