Correct Answer: (c) केदारनाथ - नंदा देवी बिनसर अस्कोट
Solution:उत्तराखंड में स्थित वन्यजीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर इस प्रकार है- केदारनाथ नंदा देवी, बिनसर अस्कोट । - केदारनाथ वन्यजीव विहार की स्थिति चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिले में, नंदा देवी चमोली जिले में, बिनसर अल्मोड़ा जिले में तथा अस्कोट वन्यजीव विहार पिथौरागढ़ जिले में स्थित है।