वन संपदा संरक्षण से संबंधित भारतीय प्रयास

Total Questions: 46

1. 2016 में कार्यान्वित नवीन राष्ट्रीय वन सूची डिजाइन के अंतर्गत वन सूची समीक्षा का समय घटाकर किया गया है- [R.O./AR.O. (Mains), 2017]

Correct Answer: (a) 5 वर्ष
Solution:वर्ष 2016 में कार्यान्वित नवीन राष्ट्रीय वन सूची डिजाइन के अंतर्गत वन सूची समीक्षा का समय 20 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है।

2. भारत में, यदि कछुए की एक जाति को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची I के अंतर्गत संरक्षित घोषित किया गया हो, तो इसका निहितार्थ क्या है? [I.A.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) इसे संरक्षण का वही स्तर प्राप्त है जैसा कि बाघ को।
Solution:भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में वन्य जीवों के आवास रक्षण के अनेक प्रावधान थे। इसके अंतर्गत रक्षित वन्य जीवों की सूची भी दी गई है। उल्लेखनीय है, कि बाघ को भी अनुसूची (1) में ही रखा गया है। अतः यदि कछुए की एक प्रजाति को अनुसूची (1) के अंतर्गत संरक्षित घोषित किया जाएगा, तो उसे भी संरक्षण का वही स्तर प्राप्त होगा जैसा कि बाघ को प्राप्त है।

3. यदि किसी पौधे की विशिष्ट जाति को वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 की अनुसूची VI में रखा गया है, तो इसका क्या तात्पर्य है? [I.A.S. (Pre.) 2020]

Correct Answer: (a) उस पौधे की खेती करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है।
Solution:वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अनुसूची VI में रखे हुए विशिष्ट पौधों की खेती तब तक नहीं कर सकता, जब तक कि मुख्य वन्यजीव संरक्षण या राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त प्राधिकृत किसी अन्य अधिकारी द्वारा लाइसेंस न प्राप्त कर ले। वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 की अनुसूची VI में शामिल विशिष्ट पौधे हैं-

1. बेडोम्स साइकड (Cycas beddomei)
2. ब्लू वेंडा (Vanda coerulea)
3. कुथ (Saussurea lappa)
4. लेडीज स्लीपर ऑर्किड (Paphiopedilum spp.)
5. पिचर प्लांट या घटपर्णी (Nepenthes khasiana)
6. रेड वेंडा (Renanthera imschootiana)

4. वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम, 1972 के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा, विधि द्वारा किए गए कतिपय उपबंधों के अधीन होने के सिवाय, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्राणी का शिकार नहीं किया जा सकता? [I.A.S. (Pre) 2017]

1. घड़ियाल

2. भारतीय जंगली गधा

3. जंगली भैंस

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (d) 1, 2 और 3
Solution:वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा विधि द्वारा किए गए कतिपय उपबंधों के अधीन होने के सिवाय घड़ियाल, भारतीय जंगली गधा एवं जंगली भैंस तीनों का शिकार नहीं किया जा सकता है।

5. भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम वन्य जीवों को संरक्षण प्रदान करता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972
Solution:वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अनुसार, किसी व्यक्ति द्वारा विधि द्वारा किए गए कतिपय उपबंधों के अधीन होने के सिवाय घड़ियाल, भारतीय जंगली गधा एवं जंगली भैंस तीनों का शिकार नहीं किया जा सकता है।

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - [I.A.S.(Pre) 2023]

एक बार यदि केंद्र सरकार किसी क्षेत्र को 'समुदाय प्रारक्षित' अधिसूचित कर देती है, तो

1. राज्य का मुख्य वन्यजीव वार्डन ऐसे वन का नियंत्रक प्राधिकारी बन जाता है

2. ऐसे क्षेत्र में शिकार की अनुमति नहीं होती

3. ऐसे क्षेत्र के लोगों को गैर-इमारती लकड़ी वनोत्पाद को संग्रह करने की अनुमति होती है

4. ऐसे क्षेत्र के लोगों को पारंपरिक कृषि प्रथाओं की अनुमति होती है

उपर्युक्त कथनों में से कितने कथन सही हैं?

Correct Answer: (c) केवल तीन
Solution:भारत में संरक्षण रिजर्व और समुदाय प्रारक्षित भारत के संरक्षित क्षेत्रों को दर्शाते हैं, जो राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभयारण्यों और भारत के आरक्षित एवं संरक्षित क्षेत्रों के बीच बफर जोन और माइग्रेशन कॉरिडोर के रूप में कार्य करते हैं। इन संरक्षित क्षेत्र श्रेणियों को पहली बार वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन अधिनियम, 2002 में प्रस्तुत किया गया था। इस अधिनियम की धारा 33 के अनुसार, मुख्य वन्यजीव वार्डेन ऐसे वन क्षेत्र का मुख्य प्राधिकारी होता है। अतः कथन 1 सत्य है। किसी वन क्षेत्र को समुदाय प्रारक्षित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद वहां न तो शिकार करने की अनुमति होती है और न ही पारंपरिक कृषि प्रथाओं की। अतः कथन 2 सत्य है, जबकि कथन 4 असत्य है। ऐसे क्षेत्र में वहां के स्थानीय लोगों को गैर-इमारती लकड़ी वनोत्पाद को संग्रह करने की अनुमति होती है। अतः कथन 3 सत्य है। इस प्रकार कथन 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।

7. भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) 1980
Solution:भारत में वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 को संसद द्वारा 27 दिसंबर, 1980 को अधिनियमित किया गया, यद्यपि इसके लागू होने की तिथि 25 अक्टूबर, 1980 है।

8. भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया ? [U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (b) 1980 में
Solution:भारत में वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 को संसद द्वारा 27 दिसंबर, 1980 को अधिनियमित किया गया, यद्यपि इसके लागू होने की तिथि 25 अक्टूबर, 1980 है।

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 भारत सरकार को सशक्त करता है, कि - [I.A.S. (Pre) 2019]

1. वह पर्यावरणीय संरक्षण की प्रक्रिया में लोक सहभागिता की आवश्यकता का और इसे हासिल करने की प्रक्रिया और रीति का विवरण दें।

2. वह विभिन्न स्रोतों से पर्यावरणीय प्रदूषकों के उत्सर्जन या विसर्जन के मानक निर्धारित करें।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 2
Solution:पर्यावरण संरक्षण, 1986 भारत सरकार को इस बात के लिए सशक्त करता है कि वह विभिन्न स्रोतों से पर्यावरण प्रदूषकों के उत्सर्जन या निस्सारण (विसर्जन) के मानक निर्धारित करें। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण के निवारण, नियंत्रण एवं उपशमन के लिए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाए और उसको निष्पादित करें। इसके अतिरिक्त पर्यावरण के विभिन्न आयामों के संबंध में उसकी गुणवत्ता के लिए मानक निर्धारित करें। इस अधिनियम में कहीं भी लोक सहभागिता की आवश्यकता का और इसे हासिल करने की प्रक्रिया और रीति का विवरण नहीं है। उल्लेखनीय है, कि (i) वर्ष 2018 के पर्यावरण दिवस (5 जून) की मेजबानी भारत को सौंपी गई थी। (ii) 5 जून, 2018 को ही तमिलनाडु सरकार ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। यह प्रतिबंध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत लगाया गया, 2019 से पूरे राज्य में लागू हो गया।

10. भारतीय वन्यजीव संस्थान स्थित है- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (c) देहरादून
Solution:भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित है।