वन

Total Questions: 4

1. आर्द्र शीतोष्ण कटिबंधीय (wet temperate) प्रकार के वन [CHSL (T-I) 17 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) 1000 और 2000
Solution:आर्द्र शीतोष्ण कटिबंधीय प्रकार के वन 1000 मीटर से 2000 मीटर की ऊंचाई के बीच पाए जाते हैं। इनमें चौड़ी पत्ती वाले ओक तथा चेस्टनट जैसे वृक्षों की प्रधानता है। वनों से हमें भवन निर्माण सामग्री प्राप्त होती है।

2. मध्य अक्षांश के तटीय प्रदेशों में ....... प्रकार के वन पाए जाते हैं। [CGL (T-I) 02 दिसंबर, 2022 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) शीतोष्ण सदाबहार वन
Solution:मध्य अक्षांश के तटीय प्रदेशों में शीतोष्ण सदाबहार वन पाए जाते हैं। ये सामान्यतः महाद्वीपों के पूर्वी किनारे पर पाए जाते हैं, जैसे-दक्षिण-पूर्व अमेरिका, दक्षिण चीन एवं दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। इस प्रकार के वनों में ओक, लॉरेल, मैग्नोलिया, यूकेलिप्टस आदि के वृक्ष पाए जाते हैं।

3. काई और लाइकेन किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं? [MTS (T-I) 03 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) टुंड्रा वन
Solution:काई और लाइकेन टुंड्रा वनों में पाए जाते हैं। टुंड्रा जलवायु क्षेत्र को 'अनंत बर्फ की भूमि' के रूप में भी जाना जाता है। टुंड्रा जलवायु की विशेषता बहुत ठंडा तापमान है। काई एवं लाइकेन इन चरम स्थितियों में जीवित रह सकते हैं, क्योंकि वे ठंडी जलवायु के लिए अनुकूलित होते हैं।

4. उत्तरी गोलार्द्ध के उच्च अक्षांशों (50°-70°) में शानदार शंकुधारी वन पाए जाते हैं। इन्हें ....... भी कहा जाता है। [CHSL (T-I) 09 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) टुंड्रा
Solution:उत्तरी गोलार्द्ध के उच्च अक्षांशों (50°-70°) में शानदार शंकुधारी वन पाए जाते हैं। इन्हें टुंड्रा भी कहा जाता है। समुद्रतल से 1500-2500 मीटर की ऊंचाई के बीच इन वृक्षों का आकार शंक्वाकार होता है। इन वनों के प्रमुख वृक्ष चीड़, पाइन तथा देवदार हैं।