Correct Answer: (b) शीतोष्ण सदाबहार वन
Solution:मध्य अक्षांश के तटीय प्रदेशों में शीतोष्ण सदाबहार वन पाए जाते हैं। ये सामान्यतः महाद्वीपों के पूर्वी किनारे पर पाए जाते हैं, जैसे-दक्षिण-पूर्व अमेरिका, दक्षिण चीन एवं दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। इस प्रकार के वनों में ओक, लॉरेल, मैग्नोलिया, यूकेलिप्टस आदि के वृक्ष पाए जाते हैं।