Correct Answer: (a) 'य' और 'व' ध्वनियाँ अर्धस्वर कहलाती हैं।
Solution:य, र, ल, व को अन्तःस्थ कहते हैं, क्योंकि इनके उच्चारण व्यंजन तथा स्वरों के मध्यवर्ती से लगते हैं। इनका उच्चारण जीभ, तालु, दाँत और ओष्ठों के परस्पर सटाने से होता है। इन चारों में से 'य तथा 'व' को 'अर्धस्वर' भी कहा जाता है। व्यंजन का उच्चारण बिना स्वर की सहायता से नहीं हो सकता है। व्यंजनों की संख्या 33 है, जिनमें ड़ तथा ढ़ द्विगुण व्यंजन हैं। अवधेश का विग्रह अवध ईश होता है। अतः दिए गए कथन में केवल विकल्प (a) सही है।