Correct Answer: (c) ज
Solution:वे व्यंजन जिनके उच्चारण में श्वास अधिक मात्रा में निकलती है, उन्हें 'महाप्राण व्यंजन' कहते हैं। इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ग के द्वितीय और चतुर्थ वर्ण (ख, घ, छ, झ, ठ, ढ, थ, ध, फ, भ) तथा समस्त ऊष्म वर्ण (श, ष, स, ह) आते हैं। इसी प्रकार वे व्यंजन जिनके उच्चारण में श्वास अल्प मात्रा में निकलती है, उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं। इसके अन्तर्गत प्रत्येक वर्ग के प्रथम, तृतीय तथा पंचम वर्ण (क,ग,ङ, च, ज, ञ, ट, ड, ण, त, द, न, प, ब, म) आते हैं। अन्तःस्थ व्यंजन (य, र, ल, व) भी अल्पप्राण व्यंजन हैं। अतः स्पष्ट है कि 'ज' महाप्राण व्यंजन नहीं, बल्कि अल्पप्राण व्यंजन है।