वाक्य रचनापरिभाषा Total Questions: 5011. निम्नलिखित वाक्य में कोष्ठक में दिए गए शब्द के उपवाक्य का नाम बताइए। [DSSSB P.G.T.-2021]रूपेश ही प्रथम आयेगा, क्योंकि वह (बहुत मेहनती है।) (a) क्रियाविशेषण उपवाक्य(b) सर्वनाम उपवाक्य(c) विशेषण उपवाक्य(d) संज्ञा उपवाक्यCorrect Answer: (a) क्रियाविशेषण उपवाक्यSolution:उपर्युक्त वाक्य में कोष्ठक युक्त उपवाक्य (बहुत मेहनती है।) क्रियाविशेषण उपवाक्य है। 'बहुत' शब्द क्रियाविशेषण है।12. 'जब पानी बरसता है, तब मेंढक बोलते हैं' में 'जब पानी बरसता है' कौन-सा वाक्य है? [UPSSSC राजस्व निरीक्षक परीक्षा, 2016](a) संज्ञा उपवाक्य(b) विशेषण उपवाक्य(c) क्रिया-विशेषण उपवाक्य(d) क्रिया उपवाक्यCorrect Answer: (c) क्रिया-विशेषण उपवाक्यSolution:'जब पानी बरसता है, तब मेंढक बोलते हैं' में 'जब पानी बरसता है' वाक्य क्रिया-विशेषण उपवाक्य है। इसमें प्रायः जब, ज्यों, जहाँ, यद्यपि, इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है।13. व्याकरण के नियमों में बँधे, वाक्य में प्रयुक्त शब्द कहलाते हैं। [M.P. Professional Exam.12.12.2017](a) व्याकरण(b) वाक्य(c) शब्द(d) पदCorrect Answer: (d) पदSolution:व्याकरण के नियमों में बँधे, वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'पद' कहलाते हैं। दो या दो से अधिक शब्दों के सार्थक समूह को 'वाक्य' कहते हैं। लघुत्तम वाग् ध्वनि को 'वर्ण' कहते हैं। वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं, जिसका खण्ड न हो।14. 'राम ने कहा कि मैं घर जाऊँगा' में 'घर जाऊँगा' कौन-सा वाक्य है? [UPSSSC राजस्व निरीक्षक परीक्षा, 2016](a) संज्ञा उपवाक्य(b) विशेषण उपवाक्य(c) क्रिया-विशेषण उपवाक्य(d) क्रिया उपवाक्यCorrect Answer: (a) संज्ञा उपवाक्यSolution:'राम ने कहा कि मैं घर जाऊँगा' में 'घर जाऊँगा' 'संज्ञा उपवाक्य है। संज्ञा उपवाक्य शब्दों का वह समूह है, जो अपना विशेष उद्देश्य तथा विधेय रखता है और एक संज्ञा का कार्य करता है; विशेषकर कर्म का। संज्ञा उपवाक्य प्रायः 'कि' से प्रारम्भ होता है।15. 'यह काम उसने ही किया होगा' इस वाक्य में 'ही' क्या है? [U.P. SI-2021](a) कालवाचक क्रियाविशेषण(b) निपात(c) क्रियाविशेषण(d) विस्मयादिबोधकCorrect Answer: (b) निपातSolution:'यह काम उसने ही किया होगा' वाक्य में 'ही' निपात है। वस्तुतः 'निपात' का कोई लिंग, वचन नहीं होता है। इसका प्रयोग अव्ययों के लिए होता है।16. साधारण वाक्य के अन्त में किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है? [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM](a) पूर्ण विराम(b) प्रश्न चिह्न(c) विस्मयादिबोधक चिह्न(d) अल्पविरामCorrect Answer: (a) पूर्ण विरामSolution:साधारण वाक्य के अन्त में अथवा जहाँ एक बात पूर्ण हो जाए या वाक्य समाप्त हो जाए वहाँ पूर्ण विराम चिह्न (1) लगाया जाता है।17. 'सरल' या 'साधारण' वाक्य किसे कहते हैं? [Rajasthan. TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) जो छोटा हो(b) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए(c) जिसमें एक कर्ता और अनेक क्रियाएँ हों(d) जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया होCorrect Answer: (d) जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया होSolution:'सरल' या 'साधारण' वाक्य वह है, जिसमें एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही क्रिया हो।18. वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं जिनमें- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (सा.च.) परीक्षा, 2016 (II) UPSSSC विधान भवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) एक से अधिक प्रधान उपवाक्य हों(b) एक साधारण और दूसरा आश्रित उपवाक्य हो(c) एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय हो(d) आश्रित उपवाक्य समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े हों।Correct Answer: (c) एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होSolution:वे वाक्य सरल वाक्य कहलाते हैं, जिनमें एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय हो। सरल वाक्य में एक ही मुख्य क्रिया होती है।19. 'गीता ने कहानी लिखकर पुरस्कार प्राप्त किया।' वाक्य किसका उदाहरण है? [UPSSSC Forest guard - 2021](a) सरल वाक्य(b) संयुक्त वाक्य(c) मिश्र वाक्य(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) सरल वाक्यSolution:यदि किसी वाक्य में एक संज्ञा उद्देश्य एवं एक क्रिया विधेय हो, तो उसे सरल या साधारण वाक्य कहते हैं; जैसे-गीता ने कहानी लिखकर पुरस्कार प्राप्त किया, मैंने एक दुबला-पतला आदमी देखा। संयुक्त वाक्य के उदाहरण हैं वह सुबह गया और शाम को लौट आया, प्रिय बोलो पर असत्य नहीं।मिश्र वाक्य के उदाहरण हैं रवि ने कहा कि वह मुम्बई जा रहा है, जिसकी लाठी उसकी भैंस ।20. 'सलमा घर जाती है', वाक्य है - [Rajasthan. TET Exam Ist Paper (I-V), 2012](a) सरल वाक्य(b) निषेधात्मक वाक्य(c) आज्ञार्थक वाक्य(d) इच्छार्थक वाक्यCorrect Answer: (a) सरल वाक्यSolution:'सलमा' घर जाती है' सरल वाक्य का उदाहरण है। जहाँ पर एक ही उद्देश्य और विधेय हो, वहाँ पर साधारण वाक्य होता है।Submit Quiz« Previous12345Next »