Correct Answer: (b) FII व्यापक स्तर पर पूंजी उपलब्धता बढ़ाने में सहायक है, जबकि FDI का लक्ष्य केवल विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है
Solution:प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI), संस्थागत विदेशी निवेश (FII) की तुलना में स्थायी प्रकृति का होता है तथा यह अपने साथ बेहतर प्रबंधन कुशलताएं और प्रौद्योगिकी अंतरण को लाने में सहायक होता है, जबकि FII केवल पूंजी लेकर आता है। FII द्वितीयक बाजार में ही मुख्य रूप से चालित होता है। इस प्रकार विकल्प (a), (c) एवं (d) सही नहीं हैं। FII व्यापक स्तर पर पूंजी उपलब्धता बढ़ाने में सहायक है, भले ही यह अल्पावधिक एवं उत्प्लावक प्रकृति के हों। साथ ही FDI क्षेत्र-विशिष्ट होता है, अतः विकल्प (b) अभीष्ट उत्तर है।