Correct Answer: (d) मॉरीशस
Solution:प्रश्नकाल हेतु विकल्प (d) सही उत्तर था। दिसंबर, 2023 तक के लिए जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2000 से दिसंबर, 2023 तक में भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतर्प्रवाह सबसे अधिक मॉरीशस से हुआ है। अप्रैल, 2000 से दिसंबर, 2023 की अवधि में भारत में सर्वाधिक निवेश (Cumulative FDI Equity Inflows) करने वाले शीर्ष देश निम्न हैं- मॉरीशस (25.64%), सिंगापुर (23.35%), यू.एस.ए. (9.46%), नीदरलैंड्स (6.91%) एवं जापान (6.22%)। वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने वाले देश क्रमशः सिंगापुर, मॉरीशस तथा यू.एस.ए. रहे।