Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:वर्तमान में यूरो मुद्रा यूरोप के 20 देशों में प्रचलन में हैं, किंतु ब्रिटेन, स्वीडन और डेनमार्क यूरो जोन में अभी तक सम्मिलित नहीं हुए हैं, अर्थात इन तीनों देशों ने अभी तक यूरो मुद्रा को नहीं अपनाया है। क्रोएशिया (जनवरी, 2023 में) 'यूरो जोन' में शामिल होने वाला 20वां नवीनतम देश है। वर्तमान में ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर है।