Correct Answer: (c) FEMA के अंतर्गत विदेशी मुद्रा के नियमों के उल्लंघन को दंडनीय अपराध मानना समाप्त हो गया है।
Solution:FERA-1973 की जगह पर FEMA 1 जून, 2000 से लागू हुआ। FEMA में भी विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन को दंडनीय अपराध नहीं माना गया है, बल्कि उल्लंघनकर्ताओं को जेल की सजा न होकर केवल अर्थदंड ही वहन करना होगा। FERA की जगह FEMA के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय को FERA के तहत लंबित मामलों की जांच तथा संबंधित मुकदमों की कार्यवाही के लिए 2 वर्ष का समय दिया गया। इस 2 वर्षीय अवधि को 'सनसेट क्लॉज' कहा गया। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।