Solution:दिया गया : आवेश (Q) = 3 C, विभवांतर (V) = 10 V.सूत्र द्वारा : कार्य (W) = आवेश (Q) × विभवांतर (V)
W = 3 × 10 = 30 J (उत्तर धनात्मक है क्योंकि कार्य आवेश पर विद्युत क्षेत्र द्वारा किया जाता है,
जिससे आवेश में स्थितिज ऊर्जा स्थानांतरित होती है)।