Correct Answer: (b) आधी
Solution:प्रतिरोध (R) सीधे तार की लंबाई के समानुपाती होता है; लंबाई दोगुनी करने से प्रतिरोध दोगुना हो जाता है। ओम के नियम के अनुसार, धारा (I) = voltage (V)/resistance (R); धारा प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। इस प्रकार, तार की लंबाई दोगुनी करने से धारा आधी हो जाती है।