विद्युत धारा और उसके प्रभाव (Part-IV)

Total Questions: 100

81. 10 V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 2 कुलोम (C) आवेश को प्रवाहित करने में कितना कार्य किया जायेगा? [RRB Group D 05/10/2018 (Morning)]

Correct Answer: (b) 20 J
Solution:दिया गया है, Q = 2 C और V = 10 V

⇒ कार्य = आवेश (Q) × विभवांतर (V)

⇒ कार्य = 2 × 10 = 20 J.

82. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 5 मिनट में 0.8A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। [RRB Group D 05/10/2018 (Afternoon)]

Correct Answer: (a) 240 C
Solution:दिया गया है कि, धारा (I)= 0.8 A, समय (t) = 5 मिनट या 300 सेकंड.

∴  Q=I × t

⇒ Q = 0.8 × 300 = 240 C.

83. 10V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं पर 5C के आवेश को स्थानांतरित करने में कितना कार्य करना पड़ता है? [RRB Group D 05/10/2018 (Evening)]

Correct Answer: (b) 50 J
Solution:दिया गया है, आवेश (Q) = 5 C, विभवांतर (V) = 10 V.

किया गया कार्य = Q × V = 5 × 10 = 50 J.

84. 20 किलो के हथौड़े को 15 मीटर की ऊँचाई तक उठाने पर प्राप्त स्थितिज ऊर्जा की गणना करें (g = 10ms⁻² दिया गया है)। [RRB Group D 05/10/2018 (Evening)]

Correct Answer: (a) 3000 J
Solution:दिया गया है, द्रव्यमान = 20 kg, ऊँचाई = 15 m.

स्थितिज ऊर्जा = m × g × h = 20 × 10 × 15

= 3000 J.

85. एक विद्युत गैजेट द्वारा 10 मिनट में धारा प्रवाह 0.6 A है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। [RRB Group D 08/10/2018 (Morning)]

Correct Answer: (c) 360 C
Solution:दिया गया है, धारा (I) = 0.6A, समय (t) = 10 × 60 = 600 सेकंड।
शुद्ध आवेश (∆Q) = ?
हम जानते हैं,
∴ ∆Q = I × t
∆Q = 0.6 × 600 = 360 C.

86. यदि किसी सर्किट में विभवांतर और धारा प्रवाह दोगुना कर दिया जाए, तो सर्किट का प्रतिरोध है: [RRB Group D 09/10/2018 (Morning)]

Correct Answer: (b) वैसा ही रहेगा
Solution:दिया गया है, V₁ = 2V, I₁= 2I

इसलिए, R₁ = V₁/I₁, R₁ = 2V/2I ⇒ अपरिवर्तित।

87. 0.9 A कि धारा दो मिनट के लिए विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा प्राप्त होती है। सर्किट के माध्यम से बहने वाला आवेश है : [RRB Group D 09/10/2018 (Afternoon)]

Correct Answer: (c) 108 C
Solution:

दिया है : धारा (I) = 0.9 A, समय (t) = 2 मिनट = 2 × 60 सेकंड = 120 सेकंड

∴ Q = I × t

सूत्र का उपयोग करने पर :

Q = 0.9 A × 120 s ⇒ Q = 108 C.

88. अगर कॉइल का प्रतिरोध 100 ओम है, तो 220 V स्रोत से इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल कितनी धारा प्रवाहित करेगी? [RRB Group D 09/10/2018 (Afternoon)]

Correct Answer: (b) 2.2 A
Solution:

दिया गया है : वोल्टेज (V) = 220 V, प्रतिरोध (R) = 100 Ω

इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल द्वारा प्रवाहित धारा की गणना ओम के नियम का उपयोग करके की जा सकती है : I = V/R

I = 220 V / 100 Ω = 2.2 A.

89. 10 min में सर्किट के माध्यम से 300 C का आवेश प्रवाहित होता है। सर्किट द्वारा प्रवाहित होने वाली धारा ज्ञात करें। [RRB Group D 09/10/2018 (Evening)]

Correct Answer: (b) 0.5A
Solution:दिया गया है, आवेश (Q) = 300 C, समय (t) = 10 मिनट = 10 x 60 = 600 सेकेंड।

∴ आवेश (Q) = धारा (I) x समय (t)

90. यदि बल्ब फिलामेंट का प्रतिरोध 500 ओम है, तो 220 V स्रोत के विद्युत बल्ब से कितनी धारा प्रवाहित होगी ? [RRB Group D 09/10/2018 (Evening)]

Correct Answer: (c) 0.44 A
Solution:दिया गया है, वोल्टेज (V) = 220 V, प्रतिरोध (R) = 500 Ω

ओम के नियम के अनुसार

वोल्टेज (V) = धारा (I) × प्रतिरोध (R)

I = V/R = 220/500 = 0.44 A.